लायलटी बोनस जारी करने पर सरकार का जताया आभार

राज्य सरकार की ओर से नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में 2211 हेड़ तहत अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे मुलाजिमों को लायलटी बोनस जारी करने पर एनएचएम इंप्लाइज यूनियन ने आभार जताया। यूनियन के प्रदेश प्रधान अमरजीत सिंह के नेतृत्व बीते समय में हड़ताल कर अपना रोष जताया गया था। अब सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी होने पर मुलाजिमों में खुशी दिखाई दे रही है। यूनियन ने मांग की कि सरकार एन.एच.एम. मुलाजिमों की लंबित मांगों को भी शीघ्र स्वीकार करे। मुलाजिम हरियाणा पैटर्न और सर्विस बाए लाज लागू करने, मेडीकल बीमा, रिहायशी क्वार्टरों की सुविधा, मुफ़्त मेडीकल जांच, तरस के आधार पर नौकरी, आउटसोर्सिंग जैसी मांगों पर बातचीत के लिए यूनियन के साथ पैनल मीटिंग करने की मांग कर रही है। ज़िला प्रधान फतेहगढ़ साहिब हरपाल सिंह सोढी ने सेहत विभाग सहित राज्य सरकार का मांग को स्वीकार करने पर आभार जताया है। इस मौके पर अवतार सिंह, डा. विशवजीत सिंह, मनजिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, नवनीत कौर, डा. योगेश सचदेवा, प्रितपाल सिंह, किरनदीप कौर, सुखजीत कंबोज़ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY