महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज राज्यव्यापी बंद की घोषणा की. तीन सत्तारूढ़ दलों (कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रीय कांग्रेस) ने महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया है। बंद का असर मुंबई और आसपास के इलाकों पर पड़ रहा है. मुंबई में बेस्ट की आठ बसों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। बेस्ट के मुताबिक इसकी आठ बसें देर रात से ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में हादसों में शामिल हैं.
चूहों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये Tips…
ट्रेड यूनियन ने महाराष्ट्र बंद में भाग लेकर पुणे कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) को बंद करने का फैसला किया है। छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड एसोसिएशन ने घोषणा की है कि सभी फल और मंडी बाजार बंद रहेंगे। ट्रेड यूनियन ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना कारोबार बंद रखने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न आएं।
आपके आधार कार्ड पर हैं कितने मोबाइल कनेक्शन, ऐसे करें आसानी से चैक
महाराष्ट्र में बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस सड़कों पर अपने जवानों की तैनाती बढ़ाएगी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गश्त तेज कर दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक दंगों के दौरान राज्य रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां, होमगार्ड के 500 जवान और सशस्त्र बल के 400 स्थानीय जवानों को पहले ही सुरक्षाकर्मियों के तौर पर तैनात किया जा चुका है.
बुखार होते ही तुरंत करें … ऐसे जल्दी होगा ठीक || Dr. Vijata Arya || Bukhar ||
ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने वाहनों में सवार कुछ लोगों को पीट-पीट कर मार डाला था. पुलिस ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.