चंडीगढ़, 29 नवंबर:
किसानों को बड़ी राहत देते हुए रेल यातायात की बहाली के साथ अब तक राज्य में 46 रैकों के द्वारा 1,14,348 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई है। राज्य में अब तक 46 रैकों के द्वारा 1,14,348 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई सम्बन्धी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दोआबा इलाके में 6 रैकों के द्वारा 13,765 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई कर दी गई है, जबकि माझा इलाके में 11 रैकों के द्वारा 26,412 और मालवा में 29 रैकों के द्वारा 74,171 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई।
ये कानून करता है बच्चों का भविष्य सुरक्षित, हर किसी के लिए जानना है जरूरी || Adv Rupinderpal Kaur ||
स्टेशन स्तर पर यूरीए की सप्लाई संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को धुरी और मानसा हरेक में 3,195 मीट्रिक टन यूरीए की आमद हुई जबकि तरन तारन में 2,662 मीट्रिक टन, फाजि़ल्का में 2644 मीट्रिक टन, रामपुरा फूल में और मानसा हरेक में 1500 मीट्रिक टन और गुरदासपुर, अमृतसर और खन्ना (हरेक) में 2600 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई।
ये है दुनिया का अब तक का सबसे महंगा स्थान, जानिए क्या है इतिहास ?
इसी तरह, 26 नवंबर को, अमृतसर में 2600 मीट्रिक टन, लुधियाना और बटाला (हरेक) में 500 मीट्रिक टन, रामपुरा फूल, धुरी और संगरूर में 3000 मीट्रिक टन और जालंधर में 2650 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई। और जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 27 नवंबर को, अमृतसर, श्री मुक्तसर साहिब और जालंधर (हरेक) में 2650 मीट्रिक टन, मोगा में 2655 मीट्रिक टन, रोपड़ में 2000 मीट्रिक टन और तरन तारन में 3000 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई।
रोगों का काल है प्राकृतिक चिकित्सा, बढ़ती है उम्र || Dr. A K Jain || Naturopathy Day ||
इसी तरह 28 नवंबर को जालंधर में एक दिन में दो बार 2600 और 865 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई, जबकि सुनाम में 3000 मीट्रिक टन, राजपुरा में 2655 मीट्रिक टन, कोटकपुरा में 2634 मीट्रिक टन, मुक्तसर में एक दिन में दो बार 2650 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई। इसके साथ ही अमृतसर में दो बार 2650 और 1350 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई और लुधियाना में भी एक दिन में दो बार 2650 और 1350 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई। इसके अलावा बटाला और पटियाला में हरेक को 3200 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई।
इसी दौरान, 29 नवंबर को संगरूर में एक ही दिन दो बार 2600 मीट्रिक टन यूरीए, रामपुरा फूल में 2600 मीट्रिक टन, जालंधर और फिऱोज़पुर में हरेक को 3000 मीट्रिक टन, अबोहर, पटियाला और सुनाम (हरेक) को 2650 मीट्रिक टन, अमृतसर में 2600 मीट्रिक टन, सुनाम और मुक्तसर (हरेक) को 2600 मीट्रिक टन, खन्ना और लुधियाना में 3000 मीट्रिक टन और मुक्तसर में 2643 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई।
जि़क्रयोग्य है कि रेल यातायात पर रोक के कारण यूरीए और कोयला की सप्लाई काफ़ी प्रभावित हुई, जिस कारण कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को काफ़ी नुकसान बर्दाश्त करना पड़ा, परन्तु अब रेल यातायात की फिर से बहाली के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था के इन दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।
-Nav Gill