रिश्वतखोरी खिलाफ विजीलेंस के टोल फ्री नंबर, वेबसाइट पर दर्ज करें शिकायत

रिश्वतखोरी को ख़त्म करन के लिए समाज के हर वर्ग का जागरूक होना ज़रूरी है। क्योंकि रिश्वत लेना व देना दोनों ही अपराध है। यह विचार ईटीओ अमनप्रीत सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के जिला कार्यालय की तरफ से भऱ्ष्टाचार विरोधी मनाए जा रहे जागरूकता सप्ताह अधीन यूनिवर्स प्रोफैशनल ग्रुप आफ कालेज आदमपुर में आयोजित सेमीनार में प्रकट किए।
एसपी विजीलेंस अमरजीत सिंह घुम्मन ने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी नागरिक से सरकारी काम करवाने के लिए रिश्वत की माँग करता है। तो वह तुरंत जानकारी उपलब्ध करवाए। लोग जागरुक बनते हुए विजीलेंस ब्यूरो के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800-1800-1000 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस के अलावा विजीलैंस विभाग की वेबसाइट vb@punjab.gov.in. पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वेबसाइट पर दर्ज आनलाइन हर शिकायत पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है। समागम में तहसीलदार गुरजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर एक्साईज सचिन मदान, कालेज प्रिंसिपल अमनदीप सिंह के अलावा संस्थान का समूचा स्टाफ व छात्र मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY