‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ के लिए विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए स्कूलों को निर्देश

चंडीगढ़, 29 सितम्बर:

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ के लिए विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए सिलेबस बना कर स्कूलों को भेज दिया है और इसीआधार पर विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से #DrLeoReballo #d5channelhind
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों में लोकतंत्रीय मूल्यों के प्रति लगन और भावना पैदा करने के मकसद से ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ करवाया जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस प्रोग्राम के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए सिलेबस तैयार किया है। प्रवक्ता के अनुसार इस प्रोग्राम में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए नागरिक शास्त्र के विषयों में से जबकि ग्यारहवी और बाहरवीं के विद्यार्थियों के लिए राजनीति शास्त्र में से सिलेबस अंतिम रूप दिया गया है।

मोटापा खत्म करने के लिए सिर्फ तीन चीजों को बदलें #DrVijataArya
प्रवक्ता के अनुसार स्कूल मुखियों को भेजे गए सिलेबस के आधार पर ही विद्यार्थियों को तैयारी के लिए गतिविधियों करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार इससे विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्राप्त होगा बल्कि वह ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ के लिए पहले से ही तैयार हो सकेंगे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY