चुनाव सामग्री को पंजाब विधान सभा में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में सख़्त निगरानी अधीन रखा
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 के संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा भेजी गई चुनाव सामग्री आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधान सभा में सुरक्षित पहुँच गई है। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई, 2022 को होना है।
लैपटॉप को खराब होने से बचाने के ये उपाय है बहुत कारगर। || laptop || computer ||
चुनाव सामग्री में निर्दिष्ट बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर, विशेष पैन और अन्य सीलबंद चुनाव सामग्री शामिल है, जिसको चंडीगढ़ हवाई अड्डे से सख़्त सुरक्षा प्रबंधों अधीन पंजाब विधान सभा में लाया गया। सीईओ डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी पंजाब भारत भूषण बांसल और संयुक्त सचिव-कम-सहायक रिटर्निंग अफ़सर पंजाब विधान सभा राम लोक खटाना ने भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव सामग्री प्राप्त कर हवाई जहाज़ के द्वारा पंजाब लाई है।
अमरनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी ख़बर, गैंगस्टर काबू, मिले अहम सुराग, किसानों का ऐलान, होगा चक्का जाम
उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री को सचिव विधान सभा सुरिन्दरपाल सिंह की देख-रेख अधीन पंजाब विधान सभा में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में स्टोर किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री 24 घंटे सख़्त निगरानी अधीन रहेगी।