खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को किटें भी बाँटीं
चंडीगढ़: पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बी.एफ.ए. एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही भारत की अंडर -12 बेसबॉल टीम को शुभ कामनाएँ देकर रवाना किया। एशिया कप ताइवान में 13 से 19 अगस्त तक हो रहा है। एशिया कप में पहले तीन स्थान पर आने वाली टीमें सीधे ही विश्वकप के लिए कुआलीफायी होंगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के खेल मैदान में हुए इस साधारण और प्रभावशाली समागम के दौरान संबोधन करते हुए राणा सोढी ने भारतीय टीम के एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना करते हुए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों को सच्ची खेल भावना के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राणा सोढी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के राजसी सचिव कैप्टन संदीप सिंह संधू ने खिलाडिय़ों को किटें भी बाँटीं।
इससे पहले श्री प्रमोद शर्मा, सिंडिकेट मैंबर श्री वरिन्दर सिंह गिल और डा.अजय रंगा, सैनेट मैंबर श्री अमित जोशी, प्रो. जसकरन सिंह बराड़, डा.गुरमीत सिंह, ए.बी.एफ.आई. के पूर्व संयुक्त सचिव श्री अरविन्द कुमार ने राणा सोढी और कैप्टन संधू का स्वागत किया। इस मौके पर टीम के मैनेजर श्री मनोज कोहली भी मौजूद थे।