राणा सोढी का नाम 100 अग्रणी सिखों की सूची में दर्ज़

पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने ‘दी सिखस 100’ सूची में अपना नाम दर्ज़ करवा के एक और सफलता अपनी झोली में डाल ली है।
इस सूची में दुनिया भर के सबसे प्रभावशाली उन सिखों के नाम शामिल किये जाते हैं, जिन्होंने कारोबार, शिक्षा, मीडिया, मनोरंजन, खेल, समाज सेवा या किसी पेशे में अहम भूमिका निभाई है।
इस सूची में पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी, कैनेडियन मंत्री श्री हरजीत सिंह सज्जन और बरदीश कौर चग्गर और पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल का नाम भी शामिल है।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ राणा सोढी ने न सिफऱ् खेल के क्षेत्र में नाम अर्जित किया है, बल्कि उनकी रुचि शास्त्रीय संगीत और इतिहास की किताबें पढऩे में भी है। गुरू हरसहाए से पंजाब विधान सभा के मैंबर राणा सोढी 2002 में पहली बार विधायक चुने गए थे। उन्होंने साल 2002 से 2004 तक मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सचिव के अलावा युवा सेवाएं, खेल और शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव के तौर पर भी सेवाएं निभाई। इसके अलावा उन्होंने यूथ कांग्रेस के जनरल सचिव ; पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जत्थेबन्दक सचिव और जनरल सचिव, चीफ़ विहप कांग्रेस विधायक दल ; लोक लेखा कमेटी और एस्टीमेटस संबंधी कमेटी के मैंबर के तौर पर भी सेवाएं निभा चुके हैं।
गौरतलब है कि ‘दी सिखस 100’ में सालाना आधार पर उन अग्रणी सिखों के नाम शामिल किये जाते हैं, जिन्होंने दुनिया भर में कारोबार, शिक्षा, राजनीति, मीडिया, मनोरंजन, खेल, पेशेवर और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विलक्षण पहचान बनाई है।

LEAVE A REPLY