राज कुंद्रा मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस चार्जशीट में 2 और आरोपियों के नाम शामिल

मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा जेल में सजा काट रहे हैं। गौरतलब है कि राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कारोबारी के साथी रेयान थोर्प को भी गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा और उसके साथी के खिलाफ 1,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.

महाराणा प्रताप के हाथी का बलिदान, जिसे अकबर भी नहीं झुका पाया

चार्जशीट में अन्य आरोपियों के नाम
अपराध शाखा ने अप्रैल में मामले में नौ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दर्ज किया था। बता दें कि अब इसमें दो और लोगों के नाम जुड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला नाम यश ठाकुर उर्फ ​​अरविंद श्रीवास्तव है, जो सिंगापुर में रह रहा है. राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी का एक और नाम है जो अभी भी लंदन में है।

ऐसे मिला Jaipur को Pink City का खिताब …

गौरतलब है कि एक अन्य आरोपी तनवीर हाशमी से पूछताछ के दौरान यश ठाकुर का नाम सामने आया था। यश पर अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस को ठाकुर और हाशमी के बीच बैंक लेनदेन की भी जानकारी मिली है। पुलिस की पड़ताल के बाद बड़ी मात्रा में जानकारी सामने आई है। पुलिस के संज्ञान में आया है कि इन फिल्मों के जरिए कथित तौर पर ग्राहकों से 1.17 करोड़ रुपये की कमाई की जा रही थी. इन अश्लील फिल्मों को हॉटशॉट्स एप के जरिए जनता तक पहुंचाया गया। अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक की कमाई बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY