चंडीगढ़, 04 मई:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 24वें दिन 318915 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों की तरफ से 318851 मीट्रिक टन और आढ़तियों की तरफ से 64 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
इस ग्रह के कारण लगते हैं गंभीर रोग, आपकी किस्मत बदल सकता है ये ग्रह, देखें ये वीडियो
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुसे पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 318851 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की गयी है जिसमें से पनग्रेन द्वारा 71292 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 77373 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 84591 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोरर्पोशन की तरफ से 44066 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है।
संक्रमण (Infection) के दौरान क्या खाएं और क्या ना खाएं || Dr. Roshni || Dr. Anubhav ||
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 31529 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी जा चुकी है। इसके इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरणक के लिये 10000 मीट्रिक टन गेहूँ भी खरीदी गई है। प्रवक्ता ने बताया 24वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 11783182 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
-Nav Gill