राज्य में मेडिकल के 50 सहाय़क प्रोफेसर बने एसोसिएट प्रोफेसर

-सेहत मंत्री ब्रहम मोहिंदरा का पीएसएमडीटी एसोसिएशन ने जताया आभार
पंजाब स्टेट मेडिकल एंड डेंटल टीचर्स (पीएसएमडीटी) एसोसिएशन के महासचिल डॉ. डीएस भुल्लर ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर के 50 सहायक प्रोफेसरों को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किए जाने पर सेहत मंत्री ब्रहम मोहिंदरा का आभार जताया है। यह आदेश मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।
डॉ. भुल्लर ने बताया कि विभाग की ओर से गठित प्रमोशन कमेटी ने 52 में से 50 सहायक प्रोफेसरों को एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर प्रमोट करने के आदेश जारी किए हैं। सेहत मंत्री संग एडीशनल मुख्य सचिव मेडिकल एजुकेशन सतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी डॉ. गरीश साहनी, डीआरएमई पंजाब डॉ. अविनाश कुमार का एसोसिएशन ने आभार जताया। देश भर में माहिर डॉक्टरों की बेहद कमी है। इन पदों को भरने की बेहद जरुरत है।

LEAVE A REPLY