राज्य में खरीद के 28वें दिन 170885 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद

चंडीगढ़, 7 मई:

पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 28वें दिन 170885 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों की तरफ से 170849 मीट्रिक टन और आढ़तियों की तरफ से मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।

दुनिया का सबसे सस्ता सोना कहां है ? || Gold ||

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 170849 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की गई है जिसमें से पनग्रेन की तरफ से 43136 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड की तरफ से 43228 मीट्रिक टन और पनसप की तरफ से 42184 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोरर्पोशन की तरफ से 19490 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी गई है।

इतिहास का सबसे खतरनाक भूकंप कब आया था और कहा ||

केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 17352.1 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदी जा चुकी है। इसके इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिये 5458.5 मीट्रिक टन गेहूँ भी खरीदी गई है।प्रवक्ता ने बताया 28वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 12714232.60 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY