मैडीकल नशों की बिक्री करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा: चेतन सिंह जौड़ामाजरा
बढिय़ा सेवाएं निभाने वाले सिविल सर्जन को अपनी जेब से 51 हज़ार का इनाम देने का ऐलान
मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
चंडीगढ़: स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर और मानक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। राज्य सरकार ने इस चालू वित्त वर्ष के लिए पास किए गए बजट में स्वास्थ्य विभाग के बजट में बेमिसाली वृद्धि की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा राज्य के सरकारी अस्पतालों की असली स्थिति से अवगत होने के मकसद से आज (12 जुलाई, 2022) से पंजाब दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति को बारीकी से समझने के साथ-साथ लोगों की ज़रूरतों को समझना है। उन्होंने कहा कि वह लगातार इस तरह के दौरे भविष्य में करते रहेंगे।
होंठों पर गुलाबी रंगत बनी रहने के लिए क्या करें || beauty tips || beauty girls || lips ||
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज ऐलान किया कि वह फरवरी 2023 में पूरे पंजाब के सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे और बढिय़ा सेवाएं निभाने वाले सिविल सर्जन को अपनी जेब से 51 हज़ार का इनाम देंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहाँ पंजाब भवन में विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मैडीकल नशों की बिक्री करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पंजाब राज्य के समूह सिविल सर्जनों और ड्रग विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह सभी मैडीकल स्टोर मालिकों को पंजाब सरकार की नशों की रोकथाम सम्बन्धी ज़ीरो टॉलरैंस नीति के बारे में सूचित कर दिया जाए और सूचित करने के उपरांत बड़े स्तर पर चैकिंग मुहिम चलाई जाए।
कौनसे कानून आपकी सहायता करेंगे अगर हो जाए कोई दुर्घटना
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने यह ऐलान विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया। उन्होंने पंजाब राज्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी टैस्टों की एक सी दरें तय करने की संभावना तलाशने के आदेश देते हुए अधिकारियों से अपील की कि यदि कोई टैस्टों में से कमीशन देने की पेशकश करता है तो वह यह मसला तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए, जिससे ऐसे लोगों के खि़लाफ़ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पंजाबी के नाम पर डाक टिकट जारी बुरा फंसा बिश्नोई, कोर्ट का फ़ैसला बड़े नेता का आत्म समर्पण
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को सस्ते भाव और टैस्ट की सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों ने अपील की कि अस्पतालों की साफ़-सफ़ाई को वैसे ही सुनिश्चित बनाएं जैसे कि वह अपने घर की साफ़-सफ़ाई को सुनिश्चित बनाते हैं।
जल्द हो शादी इसके लिए करें … || Acharya Komal Goyal ||
स. जौड़ामाजरा ने इस मौके पर मिलावटखोरी के खि़लाफ़ भी सख़्त रूख अपनाने के आदेश देते हुए कहा कि कुछ लोग पैसा कमाने के चक्कर में मासूम लोगों की जि़ंदगी के साथ खीलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मिलावटखोरी करने वालों के साथ किसी किस्म की रियायत नहीं करेगी।मीटिंग के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन पटियाला द्वारा निभाई जा रही सेवा की सराहना करते हुए कहा कि वह राज्य के सभी सिविल सर्जनों से यही आशा करते हैं कि वह भी पूर्ण समर्पण भावना के साथ अपनी सेवा निभाएं।