जिंदापुर गांव में अवैध रेत खनन का मामला
कहा, मुख्यमंत्री ने जिंदापुर से 40 किलोमीटर दूर रोपड़ कस्बे के पास रेत खनन स्थान का दौरा किया
मुख्यमंत्री चन्नी के संरक्षण में चल रहा है रेत माफियाओं का कारोबार : राघव चड्ढा
सीएम चन्नी और रेत माफिया के खिलाफ हो केस दर्ज : राघव चड्ढा
गांव जिंदापुर के समीप रेत खनन को लेकर ग्रामीणों का सनसनीखेज आरोप, जिंदापुर में अवैध रेत खनन से 35 गांवों में बाढ़ आने का खतरा
चन्नी साहब कहते हैं कि मैं रेत माफिया का सीएम नहीं हूं, लेकिन यहां ऐसा लगता है कि सीएम ही रेत माफिया हैं।
चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र के गांव जिंदापुर में रेत माफिया के अवैध कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी पर पंजाब की जनता से झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया।चड्ढा ने जिंदापुर के पास के ग्रामीणों द्वारा जिंदापुर में अवैध खनन के बारे में सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों का पर्दाफाश किया और पंजाब पुलिस से मांग की कि पंजाब में अवैध रूप से चल रहे रेत खनन के लिए तमाम रेत माफियाओं और मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ तत्काल चार्जशीट दाखिल की जाए।
चड्ढा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने (राघव चड्ढा) मीडिया के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र के जिंदापुर गांव में अवैध रूप से चल रही रेत खदान में छापेमारी की थी और पंजाब में चल रहे अवैध रेत माफिया का खुलासा किया था। चड्ढा ने कहा कि चन्नी ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय रोपड़ के पास नदी में एक रेत के टीले का दौरा किया और दावा किया कि वे (चन्नी) गांव जिंदापुर के रेत के टीले पर खड़े हैं और वहां कोई अवैध रेत का टीला नहीं है।
भारत में इस जगह पाया जाता हैं न्युक्लियर रिएक्टर से ज्यादा रेडिएशन , जानकर हो जाएंगे हैरान
चड्ढा ने आरोप लगाते कहा कि , ”मुख्यमंत्री ने झूठ बोला कि वे (मुख्यमंत्री) जींदापुर के रेत खनन स्थल पर गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री जींदपुर से 40 किलोमीटर दूर रोपड़ कस्बे के पास रेत के गड्ढे में गए थे। मुख्यमंत्री के गड्ढे में जाने वाली वीडियो में रोपड़ नदी के किनारे एक गुरुद्वारा साहिब को साफ़ देखा जा सकता है, जबकि गांव जिन्दापुर में रेत की घाटी पर कोई गुरुद्वारा नहीं है। चड्ढा ने जिन्दापुर गांव के पास के गांव मोहित्रब दाउदपुर के सरपंच लहिंबर सिंह, किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष हरिंदर काका जटाना, किसान यूनियन महासचिव करनैल सिंह राशिदपुर, गुरुद्वारा कमेटी वाजिदपुर, अध्यक्ष जागीर सिंह और युवा अकाली नेता हैप्पी दाउदपुर की वीडियो जारी की।
इस वीडियो के जरिए ग्रामीणों ने कहा, ”गांव जिन्दापुर में अवैध खनन होता है ये जगह अवैध खनन माफिया का अड्डा है।
आप नेता राघव चड्ढा के छापेमारी के बाद करीब 3 घंटे तक रेत निकासी का काम जारी रहा। यहां वन विभाग की जमीन से बालू निकाला जा रहा है। वन विभाग की जमीन में लगे हजारों पौधे नष्ट हो गए हैं। हम डीएफओ को बुलाते थे लेकिन 10% हिस्सा मिलने के कारण उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने कहा कि रेत माफियाओं ने इलाके को काफी नुकसान पहुंचाया है जिसके कारण धुनसी बांध के गिरने का खतरा है और वाजिदपुर और राशिदपुर सहित 35 गांवों में बाढ़ का खतरा है।
क्यों आती है शादी विवाह में अड़चन और कैसे करें दूर…. || लाल किताब ||
यह इलाका भी मुख्यमंत्री का है और उनके पास खनन विभाग भी है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के दौरान धुंसी बांध का दौरा किया था जब वो विधायक थे और उन्होंने धुनसी बांध पर पेड़ लगाए थे और बांध को गिरने से बचाया था। लोगों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि बालू व मिट्टी खोदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।चड्ढा ने कहा कि चन्नी साहब ने मुख्यमंत्री बनने पर कहा था, ”रेत माफिया मेरे पास न आए. मैं रेत माफिया का मुख्यमंत्री नहीं हूं.” लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया। उन्होंने रेत माफियाओं से हाथ मिलाया। मुख्यमंत्री चन्नी के संरक्षण में आज रेत माफिया अपना धंधा चला रहे हैं।
क्यों हैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का लोगो भारत की गुलामी का प्रतीक ?
चड्ढा ने कहा कि जिंदापुर में यदि कानून के तहत खनन हो रहा था तो अधिसूचना के नियम 20 के तहत बालू खदान को चिन्हित क्यों नहीं किया गया। वहां चिन्ह और झंडे क्यों नहीं लगाए गए? अधिसूचना के अनुसार रेत के गड्ढे पर झंडा फहराया जाना जरूरी है।चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने उल्टे वन विभाग के भूमि एवं वृक्ष संरक्षण के अधकारियों का गलत तरीके से तबादला कर दिया। इससे साबित होता है कि यह बालू माफिया उन्हीं के संरक्षण में काम कर रहा है और मुख्यमंत्री चन्नी ने बालू माफिया से हाथ मिला लिया है।
रौबदार पर्सनालिटी पाने की इच्छा है तो करें ये ….
उन्होंने (राघव चड्ढा) ने पूछा, ‘मुख्यमंत्री चन्नी झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्या मुख्यमंत्री को झूठ बोलना पसंद है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी बहुत सम्मानजनक पद पर बैठे है इसलिए उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में रेत न तो 5 रुपये फुट बिक रहा है और ना ही रेत माफिया खत्म हुआ है। इस मौके पर उनके साथ पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग और अधिवक्ता दिनेश चड्ढा मौजूद थे।