रमन बहल ने कैबिनेट मंत्रियों की हाज़िरी में पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला

नयी ज़िम्मेदारी को तन-मन से निभाऊंगा : रमन बहल
चंडीगढ़:श्री रमन बहल ने मंगलवार को सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा, स्वास्थ्य मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ेमाजरा, स्थानीय निकाय मंत्री स. इन्दरबीर सिंह निज्जर और ख़ाद्य एवं सप्लाई और वन मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क की हाज़िरी में पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन के तौर पर पद संभाल लिया।
श्री बहल ने आज अपना पद संभालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान सहित आम आदमी पार्टी की समूची केंद्रीय और पंजाब लीडरशिप का धन्यवाद करते हुये कहा कि उनको जिस भरोसे से यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसको वह पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाएंगे।
श्री बहल ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले ही 100 आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए काम करेंगे।
वर्णनयोग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से बीते बुधवार को 14 नेताओं को अलग- अलग बोर्डों और कारपोरेशनों के लिए चेयरमैन नियुक्त करने सम्बन्धी सूची जारी की गई थी। इस सूची अनुसार श्री रमन बहल को स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग में पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
ज़िक्रयोग्य है कि श्री रमन बहल और उनका परिवार कई दशकों से पंजाब की राजनीति में सक्रिय है। उनके पिता श्री खुशहाल बहल पंजाब के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। श्री रमन बहल पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर सेवाएं निभा चुके हैं। वर्णनयोग्य है कि श्री बहल ज़िला गुरदासपुर हलका इंचार्ज के तौर पर सेवा निभा रहे हैं। उनको ‘आप’ की तरफ से गुरदासपुर हलके से विधायक के चुनाव के लिए टिकट भी दी गई थी।
इस मौके पर विधायक धर्मकोट श्री दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोस, एम. डी. पी. एच. एस. सी श्रीमती नीलिमा, चेयरमैन पनसप श्री बलबीर सिंह पन्नू, चेयरमैन पी. एस. ई. बी डॉ. योगराज, चेयरमैन पंजाब टूरिज्म डिवैल्पमैंट कारपोरेशन श्रीमती विभूति शर्मा, हलका इंचार्ज दीनानगर स. शमशेर सिंह, श्री अमित मंटो सुजानपुर; स. गुरदीप सिंह रंधावा, लोक सभा इंचार्ज आप शी. राजीव शर्मा, ज़िला आप इंचार्ज स. जगरूप सिंह शेखवां, कर्मचारी कल्याण ऐसोसीएशनश के प्रधान स. मनजोत सिंह और बड़ी संख्या में उनके समर्थक, रिश्तेदार, पारिवारिक मैंबर और आदरणिय उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY