यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त नियुक्त

नई दिल्ली: भारत सरकार सेवानिवृत्त आईएएस कैडर अनूप चंद्र पांडे को देश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी पांडे को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। वह 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए। अनूप चंद्र 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।

घुटने के दर्द में तुरंत आराम बिना पैसे खर्च किए || Dr. Ak Jain ||
उनका जन्म कथित तौर पर 15 फरवरी, 1959 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री। इसके अलावा उन्होंने मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए किया है। डिग्री। 31 अगस्त, 2019 को सेवानिवृत्त होने से पहले, पांडे ने उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास विभाग में आयुक्त के रूप में कार्य किया।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY