युवाओं ने किया ऐसा काम, युवा पीढ़ी के लिए बने मिसाल, दूर-दूर से लोग पहुंचे युवाओं के घर

होशियारपुर

कोरोना महामारी के दौरान ही देहरादून स्थित भारतीय सेना अकादमी (आईएमए) से पास होकर 333 युवा अफसर भारतीय सेना में शामिल हुए। जिन में से दो होशियारपुर के शिवालिक की पहाड़ियों की गोद समाये हुए गांव बेहनंगल व मनहोता के हैं। गांव बेहनंगल के रहने वाले अभिषेक कवर के घर में खुशी का माहौल है।
इसे भी देखें…अस्थमा के रोगियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब बिना दवाई के दूर होगा अस्थमा || Dr. A K Jain ||
वहीं तपिश गौतम के भारतीय सेना में अधिकारी बनने के बाद परिवार ने खुशी का इजहार किया है और घर पर मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है।

जहां आज की युवा पीढ़ी नशे के साथ ही कई गलत आदतों का शिकार है वहीं इन युवाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मेहनत व कृछ कर दिखाने के नीयत से काम किया जाए तो मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

इसे भी देखें…आपको रुला देंगी यह तस्वीरें,कैसे भूख के आगे लाचार होता है इंसान, सरकार तक पहुंचनी चाहिए यह वीडियो

LEAVE A REPLY