पंजाब में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश व मौसम के बदल रहे मिजाज को लेकर मौसम विभाग द्वारा आने वाले 72 घंटों में भारी बरसात होने की आशंका जताई गई है।
पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के मौसम माहिर डॉक्टर केके गिल ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते आने वाले 72 घंटों में भारी बरसात होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि आई एम बी की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बरसात हो सकती है। इस दौरान उन्होंने किसानों को भी खेती संबंधी सुझाव दिए है कि बरसात से कैसे बचा जा सके। इस दौरान उन्होंने आईएमडी द्वारा लांच की गई ऐप का भी जिक्र किया जिससे आम लोगों को पता चल सकता है कि मौसम कैसा रहेगा।