मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग की 07 लैबों ने अब तक करीब 70 लाख टैस्ट किये

एस.ए.एस. नगर, 28 मईः
पंजाब सरकार की तरफ से मैडीकल शिक्षा के विकास के लिए प्रयास लगातार जारी हैं, जिनकी लड़ी के अंतर्गत मोहाली के डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज Dr. B. R. Ambedkar State Institute of Medical Sciencesमें दाखिले इस साल शुरू हो जाएंगे। इन विचारों का प्र गटावा मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी की तरफ से डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज के निर्माण कामों की समीक्षा के लिए अलग-अलग अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान किया गया।

इस मौके पर उन्होंने निर्माण कामों सम्बन्धी प्रक्रिया की प्रगति तेज न होने का नोटिस लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कामों सम्बन्धी नक्शे, खास करके दाखिला गेट और पार्किंगज के नक्शे हफ्ते के अंदर अंदर फाईनल करके टैंडर प्रक्रिया के लिए लोक निर्माण विभाग को भेजे जाएँ। उन्होंने साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सख्त हिदायतें की कि बिना किसी देरी के सारी प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य करवाए जाने पर इमारतों का निर्माण एक साल के अंदर अंदर पूरा किया जाना यकीनी बनाया जाये।

`भारत की एकमात्र नदी कौन सी है जो कभी समुद्र तक नहीं पहुँचती ?

मैडीकल कालेज के लिए जरुरी माहिर डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी मुकम्मल करने की सख्त हिदायतें करते हुये मैडीकल शिक्षा मंत्री ने कहा कि एन.एम.सी. की टीम के दौरे से पहले स्टाफ, अस्पताल के बैड, मशीनें, प्रारंभिक ढांचा आदि सभी जरूरी शर्तें पूरी की जाएँ जिससे इस सैशन में निर्विघ्न क्लासों शुरू हों।
मीटिंग के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान श्री सोनी ने बताया कि डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज 500 बैडों का है और 300 बैडों का अस्पताल पहले ही यहाँ चल रहा है और 200 बैड इसमें और बढ़ाए जाने हैं, जो जल्द ही बढ़ा दिए जाएंगे। ब्लैक फंगस के बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बीमारी पुरानी है परन्तु कोरोना के कारण इसका प्रभाव जरूर बढ़ा है परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से इसके मुकाबले के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना सम्बन्धी भी पंजाब में करीब 400 बैड खाली हैं और पंजाब में आक्सीजन सम्बन्धी कोई दिक्कत नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से डिप्टी कमिशनरों को यह हिदायतें की गई हैं कि जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाये और विभिन्न जगहों पर यह कार्यवाही हुई भी है। उन्होंने बताया कि विभाग की 07 लैबें हैं और अब तक करीब 70 लाख टैस्ट इन लैबों की तरफ से किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्राईवेट अस्पताल या लैब कोई टैस्ट नतीजों में या निर्धारित रेटों में गड़बड़ करता हूँ तो तत्काल अधिकारियों के ध्यान में लाया जाये जिससे उनके खिलाफ बनती कार्यवाही की जा सके।

समुद्र के बीच किले का रहस्य वैज्ञानिकों के लिए आज भी है खोज का विषय || Murud -Janjira Fort ||

श्री सोनी ने कहा कि लोगों में वैक्सीन लगाने के बारे बड़े स्तर पर जागरूकता आई है परन्तु वैक्सीन की कमी पूरे देश में देखने को मिल रही है। इसके बावजूद पंजाब सरकार दिन-रात एक करके राज्य के लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए यत्नशील है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना सम्बन्धी टेस्टिंग बढ़ाई गई है और रोजमर्रा के करीब 50 हजार टैस्ट किये जा रहे हैं और सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप कोरोना के मामले अब घटने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का तीसरा फेज़ आए चाहे न आए परन्तु सरकार की तरफ से अपनी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने पंजाब निवासियों से अपील की कि वह कोरोना से बचाव सम्बन्धी सभी सावधानियां और पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना यकीनी बनाएं।

इस मौके पर सलाहकार, स्वास्थ्य एवं मैडीकल शिक्षा पंजाब डा. के. के. तलवाड़, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसिज के उप कुलपति डा. राज बहादुर, प्रमुख सचिव मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, श्री डी. के. तिवारी, डायरैक्टर मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, डा. सुजाता शर्मा, डायरकैटर प्रिंसिपल डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज, डा. भवनीत भारती, चीफ आर्कीटैक्ट पंजाब मिस सपना, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) श्रीमती आशिका जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्शनः-
मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज के निर्माण कामों की समीक्षा सम्बन्धी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए।

LEAVE A REPLY