गांव झिलमें स्थित नगर निगम का वाटर टैंक करवाया साफ, भराय गए 8 सैंपल
पटियाला:शहर से सटे गांव झिल मैं डायरिया से 140 लोग प्रभावित हो चुकी हैं जिनमें से करीब दो दर्जन लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने बुधवार सांय डायरिया से पीड़ित मरीजों का हाल जानने त्रिपड़ी स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचे।
गर्मियों में कौनसे आउटफिट देगें आपको कूल लूक || Summer collection ||
राजू भीड़ के साथ बातचीत करने के बाद मरीजों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा के झील गांव में जहां से पानी की सप्लाई निगम की ओर से की जाती है उस पानी की टंकी को साफ करने का काम पूरा करवा लिया गया है।
कैंसर के आखिरी स्टेज का मरीज ऐसे हुआ ठीक || Dr khadar vali || millets || cancer ||
डायरिया फैलने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के लिए मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने निगम कमिश्नर आदित्य उपल को लिखित रूप में अपना संदेश भेज दिया है। शहरवासियों से अपील करते हुए मेयर ने कहा कि डायरिया जिन इलाकों में अपना पैर पसार चुका है वहां के लोग सेहत विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें।