मेयर ने मुख्यमंत्री को भेजा सिटी रिंग रोड बनाने का प्रपोजल

-शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ 50 हजार से अधिक लोगों के जीवन स्तर में आएगा सुधार

पटियाला 16 मार्च: मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और शहर के 50 हजार से अधिक लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री को सरहिंद रोड से डकाला रोड तक सिटी रिंग रोड बनाने का प्रपोजल भेजा है। यदि मुख्यमंत्री सिटी रिंग रोड को बनाने की योजना स्वीकार लेते हैं तो उससे शहर का सर्वपक्षीय विकास करने में बड़े स्तर पर सहायता मिल सकेगी।

  मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि सरहिंद रोड से फैक्ट्री एरिया की बंधा रोड रेवेन्यू रिकार्ड अनुसार करीब 80 फुट चौड़ी है। फैक्ट्री एरिया की बंधा रोड के साथ खुले नाले को यदि पाइप डालकर बंद कर सड़क को चौड़ा कर दिया जाए तो स्थानीय लोगों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। इस प्रपोजल अनुसार सरहिंद रोड से फैक्ट्री एरिया की बंधा रोड से होते हुए रेलवे लाइन तक 80 फुट चौड़ी सड़क, रेलवे लाइन पर एक फ्लाई ओवर ब्रिज से सड़क को दूसरे पार तफ्जलपुरा की बंधा रोड से मिलाते हुए बीर जी शमशानघाट से पास से होते हुए राजपुरा रोड से जोड़ा जाए। इसके बाद राजपुरा रोड से सनौर रोड तक पहले ही सड़क को तैयार किया जा चुका है और सनौर रोड से घलौड़ी गेट तक की सड़क भी पहले से मुकम्मल हो चुकी है।

घलौडी गेट से छोटी नदी की बंधा रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए डकाला रोड तक मिलाकर शहर को नया सिटी रिंग रोड दिया जा सकता है। इस प्रस्तावित सिटी रिंग रोड के आसपास रहने वाले अनेकों कालोनियों के साथ-साथ दर्जनों स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा। सरहिंद रोड से डकाला, सनौर या हरियाणा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को शहर के भीतर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसी प्रकार हरियाणा, सनौर और देवीगढ़ और डकाला की ओर से आने वाला ट्रैफिक इस प्रस्तावित सिटी रिंग रोड से होते हुए सीधा सरहिंद रोड पर पहुंच सकेगा। इस प्रस्तावित सिटी रिंग रोड को तैयार करने से पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकेगा, क्योंकि फैक्ट्री एरिया की बंधा रोड के साथ खुला नाला लोगों के लिए किसी नर्क से कम नहीं है। इसी प्रकार छोटी नदी के किनारे स्थित तफ्जलपुरा, न्यू बिशन नगर, पुराना बिशन नगर, सुंदर नगर, मथुरा कालोनी, प्रेम कालोनी, कृष्णा नगर, संजय कालोनी और धक्का कालोनी के लोगों को इसका भरपूर फायदा मिल सकेगा। इस सिटी रिंग रोड को विकसित करने से शहर के लोगों का कारोबार भी बढ़ेगा और शहर की अंदरूनी सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक को कम किया जा सकेगा।

  मौजूदा समय में घलौड़ी गेट, सनौर रोड और डकाला की ओर से आने वाला ट्रैफिक सरहिंद रोड पर जाने के लिए बस अड्डे के पास से होते हुए गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से होकर सरहिंद रोड पर जाता है। इस समय चारों और का ट्रैफिक दुख निवासण चौक में इकट्ठा हो रहा है, जिस कारण लोगों को भारी भरकम ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

  मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार से पटियाला शहर के विकास को लेकर रुचि दिखाते आ रहे हैं, उससे वह उनके इस प्रपोजल पर गंभीरता से विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस प्रपोजल की मंजूरी हासिल करने के लिए सांसद परनीत कौर और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पुत्री बीबा जयइंद्र कौर से पहले ही सहमति ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY