चंडीगढ़, 13 नवंबर:
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू द्वारा फोटो वोटर सूचियों की चल रहे विशेष सुंशोधन की प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा के लिए आज गूगल मीट के द्वारा पंजाब के समूह डिप्टी कमिश्नरों-कम-जि़ला चुनाव अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई। जि़क्रयोग्य है कि वोटर सूचियों में संशोधन के लिए योग्यता तारीख़ 01.01.2021 है। मुहिम के कार्यक्रम को दोहराते हुए डा. राजू ने ज़ोर देकर कहा कि संचार को मज़बूत रखना और सभी योग्य नागरिकों के नाम वोटर सूची में दर्ज करने को यकीनी बनाने के अलावा वोटर सूची की 100 प्रतिशत संशोधन को यकीनी बनाना ज़रूरी है।
बिना दवाई के अब केवल हाथ लगाने से दांत दर्द होगा दूर, जानें तरीका || Dr. A. K Jain ||
समूह डिप्टी कमिश्नरों द्वारा एक टीम के तौर पर निभाई गईं सेवाओं की सराहना करते हुए डा. राजू ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब ने वोटर सूची को 99 प्रतिशत दुरुस्त काने की प्रक्रिया मुकम्मल कर ली है और विश्वास जताया है कि जल्द ही पंजाब 100 प्रतिशत संशोधन के कार्य को मुकम्मल कर लेगा। डा. राजू ने आगे बताया कि यह सभी डिप्टी कमिश्नरों की निगरानी और नेतृत्व अधीन कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के फील्ड अधिकारियों के सौहृद्य और समर्पित यत्नों के स्वरूप ही संभव हो सकेगा।
आंखों की रोशनी को तेज करने का अचूक उपाय || Dr. Naveen Kumar |
डा. राजू ने 21, 22 नवंबर और 5, 6 दिसंबर, 2020 को पंजाब भर के बूथ स्तर पर लगाए जाने वाले विशेष कैंपों की तरफ ध्यान दिलाया। उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों से अपील की कि वह चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पालना को यकीनी बनाने और खासकर नौजवान वोटरों, एनआरआई वोटरों, ट्रांसजैंडर और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडीज़) पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों से अपील की कि वह यह यकीनी बनाएं कि पंजाब के नागरिक इन चार दिनों के विशेष कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
श्रीमती माधवी कटारिया ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को सिस्टेमैटिक वोटजऱ् एजुकेशन एंड इलैकटोरल पार्टीसिपेशन (सवीप) अधीन चल रही विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों संबंधी अवगत कराया और उनको कार्यक्रम को और मज़बूती देने हेतु सहयोगी भूमिका निभाने की अपील की।
-Nav Gill