पटियाला, 18 जनवरी:
शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वह राज्य की जनता को विशेष रूप से अपने गृह जिले में रेत माफिया को नियंत्रित करने में नाकाम रहने में उनकी कमजोरी है।
आपकी नसों में भी होता है दर्द, आती है सूजन तो हो जाएं सावधान || Dr. Arun Sharma ||
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए चार साल हो गए हैं तथा रेत खनन के मामले में दर्जनों एफआईआर दर्ज की गई हैं लेकिन उनका कोई परिणाम नही निकला उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले के विधानसभा क्षेत्र घनौर में तीन दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन क्षेत्र में रेत खनन बेलगाम देखने का मिला कि कुछ गांवों की हौंद तो खतरे में पड़ गई हैं।
क्यों होते हैं लोग जीवन में असफल? जिन्दगी बदल देगी ये वीडियो || PK Khurana ||
अकाली नेता ने कहा कि अवैध खनन के कारण राज्य में हजारों करोड़ रूपये का घाटा हो रहा है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही की जा रही क्योंकि कांग्रेसी नेता इस अवैध गतिविधि को चला रहे थे। उन्होने कहा इसके लगातार जारी रहने का कारण है कि सीएमओ के हिस्से के अलावा लूट की आय कांग्रेस आलाकमान तक गई है।
आप भी कर सकते हैं बिजनेस हैप्पीनेस कोच बन कर || P K khurana || Happyness ||
डाॅ. चीमा ने कहा कि तीन साल पहले पटियाला तथा मोहाली जिलों के माईनिंग के जनरल मैनेजर टहल सिंह सेखों को खनन माफिया द्वारा उन्हे रोकने पर बुरी तरह से पीटा था। उन्होने कहा कि तब से लेकर माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होने कहा कि हर बार एफआईआर दर्ज कराई गई तो संबधित माफिया पर कार्रवाई करने की जगह एसएचओ का तबादला कर दिया गया
डाॅ. चीमा ने कहा कि प्रदेश की जनता देख रही है कि मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई करने में लाचार क्यों लाचार है तथा वह कांग्रेस पार्टी तथा उनके गुंडो को सबक सिखाना चाहती है।
-Nav Gill