मुख्यमंत्री ने बाल कलाकार नूर के साथ मुलाकात करके शुभकामनाएँ दीं

चंडीगढ़, 13 नवम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज नूर के नाम से प्रसिद्ध बाल कलाकार नूरप्रीत कौर और उसकी बहन जशनप्रीत कौर के साथ मुलाकात की और उनको दीवाली की मुबारकबाद देते हुए शुभकामनाएँ दीं।
अपने सरकारी निवास पर दोनों के साथ हँसी-मज़ाक वाली बातें करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों लड़कियों को मिठाई की भी पेशकश की।
पटियाला से सांसद परनीत कौर भी नूर को मिले और उनको दीवाली की बधाई दी।
पर्दे पर पटको में दिखता लडक़ा नूर वास्तव में मोगा जि़ले के गाँव भिंडर कलाँ की लडक़ी है। नूर की शानदार अदाकारी के स्वरूप विभिन्न सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उसके प्रशंसक हैं और नूर लाखों लोगों के दिलों की धडक़न हैं। उसे हँसी-मज़ाक के अंदाज़ से सामाजिक संदेश देने के तौर पर जाना जाता है।
यह जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले राखी के त्योहार पर भी नूर को मिलने के लिए समय दिया था, परन्तु नूर सवास्थ्य कारणों से मिलने नहीं आ सकी थी। हालाँकि, मुख्यमंत्री ने उस समय पर ‘शगुन’ भेज कर दीवाली की पूर्व संध्या पर मिलने का फिर समय दे दिया था।
दोनों बहनों के साथ उनके जद्दी गाँव से सुखदीप सिंह और वरनदीप सिंह भी उपस्थित थे। यह दोनों नौजवान नूर के वीडियो क्लिप रिकार्ड करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड करते हैं।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY