मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सिपाही प्रगट सिंह के पारिवारिक मैंबर को एक्स ग्रेशिया और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान

चंडीगढ़, 8 मई:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज 25 अप्रैल, 2021 को सियाचीन ग्लेशियर में बर्फीले तूफान में दब जाने के कारण शहीद हुए 21 पंजाब के सिपाही प्रगट सिंह के लिए 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और परिवार के एक मैंबर के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया। बहादुर सिपाही प्रगट सिंह को बर्फ में से निकाल कर 27 अप्रैल, 2021 को चंडीगढ़ लाया गया था। सिपाही आज (8 मई) अस्पताल में हाईपोथरम्या और गुर्दे की गंभीर चोट के कारण शहीद हो गया।

इस ग्रह के कारण लगते हैं गंभीर रोग, आपकी किस्मत बदल सकता है ये ग्रह, देखें ये वीडियो

बहादुर सैनिक के दु:खी परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका पूर्ण समर्पण और बलिदान उनके साथी सैनिकों को और ज्यादा समर्पित भावना और वचनबद्धता से अपने फर्ज निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) के गाँव दोराबजी का रहने वाला सिपाही प्रगट सिंह अपने पीछे पिता स. प्रीतम सिंह, माता सरदारनी सुखविन्दर कौर और दो बहनों छोड़ गए हैं।

भारत के सड़क निर्माण से जुड़े 3 विश्व रिकॉर्ड

गौरतलब है कि 25 अप्रैल, 2021 को ऐसे ही बर्फ के ढेर गिरने के कारण ड्यूटी करते दो और जवान भी शहीद हो गए थे जिनमें से एक सिपाही बरनाला जिले के गाँव करमगढ़ का अमरदीप सिंह और दूसरा सिपाही मानसा जिले के गाँव हाकमवाला का प्रभजोत सिंह था।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY