मुख्यमंत्री द्वारा शहीद हवलदार कुलदीप सिंह के परिवार के मैंबर के लिए नौकरी और 50 लाख रुपए ऐक्स-ग्रेशिया का ऐलान

चंडीगढ़, 2 अक्तूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सरहद पार से गोलीबारी में शहादत का जाम पीने वाले 15 सिख लाईट इनफैंटरी के हवलदार कुलदीप सिंह के परिवार के मैंबर के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए ऐक्स-ग्रेशिया का ऐलान किया है।

 #D5ChannelHindi #DrSujataArya लड़कियां-महिलाएं क्या करें? उन खास दिनों में, ना हो गर्भाशय की बीमारी
शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए और दुखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार कुलदीप सिंह ने मुल्क के लिए दुश्मन के साथ लोहा लेते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी और उनके इस महान बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा जो हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिए एक प्ररेणा का स्रोत रहेगी।

#D5ChannelHindi #DrLeoReballo मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से

जि़क्रयोग्य है कि शहीद के पिता ऑनरेरी कैप्टन मोहन सिंह ने भी सेना में इसी यूनिट में अपनी सेवा निभाई और इस समय उनके तीन भाई सिख लाईट इनफैंटरी रेजीमेंट में देश की सेवा कर रहे हैं। शहीद हवलदार कुलदीप सिंह होशियारपुर जि़ले के गाँव राजू दवाखरी के निवासी थे और अपने पीछे अपने माता-पिता और पत्नी के अलावा आठ साल का बेटा और 10 साल की बेटी छोड़ गए हैं।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY