चंडीगढ़, 1 अक्तूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को 10 जे.ए.के. आई.आई.एफ. के लांस नायक करनैल सिंह जो जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सरहद पार से फायरिंग में शहीद हो गये, के पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए के ऐक्स ग्रेशिया का ऐलान किया है।
शहीद को श्रद्धाँजलि और परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लांस नायक करनैल सिंह ने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ते हुए देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की है जिसके महान बलिदान को देश कभी नहीं भुलेगा। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
शहीद लांस नायक करनैल सिंह संगरूर जिले के गाँव लोहा खेड़ा के रहने वाले थे जो अपने पीछे अपने माता-पिता, पत्नी और एक साल का बेटा छोड़ गये।
–NAV GILL