चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्यसभा मैंबर राघव चड्ढा को राज्य सरकार की सलाहकार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है।
होंठों पर गुलाबी रंगत बनी रहने के लिए क्या करें || beauty tips || beauty girls || lips ||
यह खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज बताया की मुख्यमंत्री ने इस संबंधी फाइल को सोमवार को मंजूरी दी। मॉर्डन स्कूल बाराखम्बा और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स जैसी विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई कर चुके राघव चड्ढा पेशे पक्ष से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनके पास विश्व की कई बड़ी कार्पोरेट फर्मों में काम करने का तजुर्बा भी है।
कौनसे कानून आपकी सहायता करेंगे अगर हो जाए कोई दुर्घटना
इस युवा राजनैतिक नेता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के वित्त सलाहकार के तौर पर भी सेवा निभाई है। दिल्ली सरकार से सिर्फ एक रुपए वेतन लेने वाले राघव चड्ढा ने वहां राजस्व चोरी रोकने और भ्रष्टाचार को घटाने में कामयाबी हासिल की। उनके निरंतर ठोस प्रयासों के चलते दिल्ली एक राजस्व अधिशेष राज्य बना, जिससे दिल्ली ने विकास की नयी बुलन्दियों को छुआ।
पंजाबी के नाम पर डाक टिकट जारी बुरा फंसा बिश्नोई, कोर्ट का फ़ैसला बड़े नेता का आत्म समर्पण
जालंधर के रहने वाले राघव चड्ढा का परिवार कुछ दशक पहले काम के बेहतर मौकों की खोज में दिल्ली चला गया था परन्तु राघव चड्ढा हमेशा अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहे और दिल्ली की पंजाबी अकादमी को पुनर्जीवित करने के लिए अहम भूमिका निभाई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पंजाबी भाषा और सभ्याचार को उत्साहित करने में मदद मिली। इस नयी भूमिका में राघव चड्ढा के कंधों पर पंजाब में आप सरकार की लोक-हितैषी पहलकदमियों को तैयार करने और लागू करने की ज़िम्मेदारी होगी और वह वित्त से सम्बन्धित मुद्दों पर सरकार को सलाह देंगे। उनकी उत्तम वित्तीय ज्ञान और विवेक, गंभीर वित्तीय संकट के साथ जूझ रहे पंजाब को कर्ज़ के जाल से निकालने के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि वह वित्तीय योजनाबंदी और पंजाब को कर्ज़मुक्त करने के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।