चंडीगढ़, 16 नवम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को जैनाचार्या श्री विजय वल्लभ सुरिशवर जी की 151वीं जयंती की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिशवर जी को 1870-1954 ईसवी समय के सबसे बड़े ज्ञानवान संत बताया। उन्होंने लोगों को जैन संत जी के नक्शे कदमों पर चलने का न्योता दिया, जिन्होंने भगवान महावीर के अहिंसा और विश्व व्यापक शान्ति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए अथक यत्न किए।
देश के कोने-कोने में विद्या के प्रचार-प्रसार के लिए जैनाचार्य सुरिशवर जी के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को उनकी समाज सुधारक कोशिशों का बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले गुजरांवाला में गुरूकुल स्थापित किया गया और लुधियाना, होशियारपुर, मलेरकोटला, ज़ीरा, जंडियाला गुरू, नकोदर, सुनाम और फाजि़ल्का में कई कॉलेज और स्कूल खोले गए, जो शिक्षा के क्षेत्र में संत जी की दूरदर्शी दृष्टि की गवाही देते हैं।
संत जी को महान समाज सुधारक बताते हुए मुख्यमंत्री ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिशवर जी के 151वीं जयंती पर साल भर चले शरद जन्म शताब्दी के समापन के मौके पर सभी को उनकी शान्ति, सद्भावना, दया और आपसी भाईचारे की शिक्षाओं पर चलने का न्योता दिया।
-Nav Gill