मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा रिक्त पद जल्द भरने का भरोसा

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा रिक्त पद जल्द भरने का भरोसा
-पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटिड द्वारा भर्ती किये गये 1800 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
पटियाला,: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ‘घर -घर रोजग़ार और कारोबार’ की सोच को और आगे बढ़ाते हुए आज पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटिड की तरफ से भर्ती किये गये अलग-अलग श्रेणियों के 3683 योग्य कर्मचारियों में से 35 जनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जबकि आज यहाँ पंजाबी यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग़ बहादुर हाल में करवाए गए एक विशाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर और 1800 जनों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए और बाकियों को भी इसी महीने नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी माता, राजमाता मोहिंदर कौर की आज पहली बरसी के मौके पर संयोगवश रखे गए इस समागम के मौके पर ऐलान किया कि आगामी महीनों में पंजाब के दूसरे विभागों में भी खाली पड़े पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली कार्पोरेशन की तरफ से रेगुलर कर्मचारी भर्ती करने की आरंभ की गई इस ऐतिहासिक प्रक्रिया से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं में और भी सुधार होगा।
पंजाब की कृषि, नौजवानों की बेरोजग़ारी और खेती समेत पंजाब के हालात बाबत राजमाता मोहिंदर कौर के साथ बीते समय में हुए संवाद को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘‘उन्होंने राजमाता को भरोसा दिया था कि जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो इनके लिए वह अवश्य कुछ करेंगे और आज जब उनकी पहली बरसी है तो इस समय जहाँ नौजवानों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, वहीं किसानों के कजऱ्े भी माफ किये गए हैं, जबकि उन्होंने अपने किये वायदे पूरे करने के लिए और भी बहुत कदम उठाए हैं।’’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह बड़े दुख की बात थी कि उनकी सरकार को विरासत में बड़ा कजऱ् और वित्तीय घाटे समेत हर तरफ़ बुरा हाल ही मिला परंतु उन्होंने फिर भी इसको सुधारने के यत्न आरंभ किए परंतु इसको कुछ समय ज़रूर लगेगा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वह अपना वायदा पूरा करते हुए नवंबर महीने तक 10 लाख किसानों के कजऱ्े माफ कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने रोजग़ार बाबत बताया कि उनकी सरकार ने 1.65 लाख नौजवानों को सरकारी और ग़ैरसरकारी क्षेत्र में नौकरियाँ दीं हैं और भविष्य में नौजवानों को कौशल विकास पर तकनीकी शिक्षा सहित इन क्षेत्रों में और भी नौकरी के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
राज्य की ख़ुशहाली और तरक्की में दिए योगदान के लिए पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटिड की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कार्पोरेशन राज्य में रोजग़ार के साधन मुहैया करवाने में भी बहुत ही जि़म्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहा है। नये चुने कर्मचारियों, जिनमें सहायक लाईनमैन, जूनियर इंजीनियर्ज, सब स्टेशन सहायक और एल.डी.सी. क्लर्क शामिल हैं, को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने न्योता दिया कि वह पूरी ईमानदारी प्रतिबद्धता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि बाकी रहते नियुक्ति पत्र एक महीने में दे दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने उद्योग और सेवा के क्षेत्र में निवेश को उत्साहित करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार राज्य में कम रेट पर बिजली मुहैया करवा रही है। जबकि पिछले समय में गोबिन्दगढ़ में बड़ी उद्योगिक इकाईयां बंद हो गई थीं जोकि फिर चालू हो रही हैं और अन्य भी जल्द चालू होंगी।
पी.एस.पी.सी.एल. की प्राप्तियों का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 -17 दरमियान कार्पोरेशन का घाटा 3000 करोड़ रुपए था। कार्पोरेशन की तरफ से किए गए ठोस यत्नों स्वरूप वर्ष 2017 -18 दरमियान यह घाटा 800 करोड़ रुपए घटाया गया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार बिजली खपतकारों को निर्विघ्न बिजली स्पलाई कराने के लिए वचनबद्ध  है और पंजाब सरकार ने कृषि के लिए ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करने संबंधी प्रक्रिया आरंभ की हुई है। जबकि राज्य में उद्योग और रोजग़ार के साधन मुहैया करवाने के लिए औद्योगिक खपतकारों में एम.एस. और एल.एस. श्रेणी के खपतकारों को 5 रुपए प्रति यूनिट और एस.पी. श्रेणी के खपतकारों को 4.99 प्रति यूनिट सस्ते रेटों पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है।
राज्य में निर्विघ्न बिजली स्पलाई के लिए पी.एस.पी.सी.एल की वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में जीरकपुर में 36 घंटे बिजली बंद रहने का जि़क्र किया कि जब बिजली स्पलाई में सुधार के लिए नये ट्रांसफ़र्मर लगते हैं तो लोगों को बिजली कार्पोरेशन का साथ भी देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्पोरेशन ने पिछले वर्ष 4 लाख नये कनैक्शन जारी किये और भविष्य में 72 घंटों में घरेलू कनैक्शन जारी कर दिए जाया करेंगे।
इस अवसर पर नये मुलाजिमों को बधाई देते हुए पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि जहाँ नये भर्ती हुए मुलाजिमों के सिर पर बड़ी जि़म्मेदारी है, वहीं उनको अपनी जि़ंदगी की नयी शुरुआत भी करनी है। उन्होंने साथ ही पंजाब निवासियों से अपील की कि पंजाब को फिर से नंबर एक राज्य बनाने के लिए वह पंजाब सरकार का साथ दें क्योंकि कैप्टन सरकार हर वायदा पूरा करेगी।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य की बुरी आर्थिक स्थिति होने और केंद्र सरकार की तरफ से जी.एस.टी. समेत अन्य बनता हिस्सा समय पर न देने के बावजूद भी दो बड़े वायदे पूरे करते हुए जहाँ किसानों का कजऱ् माफ किया वहीं घर -घर नौकरी देने का वायदा पूरा करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार मैनीफैस्टो में किया हर वायदा पूरा करने के लिए वचनबद्ध है परंतु पंजाब के लोगों को कुछ समय और सब्र करते हुए सरकार का साथ देना पड़ेगा।
पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब के विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जहाँ गप्पों और झूठे प्रचार की कमाई खाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज पंजाब, पंजाबियत और राज्य के हर वर्ग के नेता बनकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग तत्कालीन प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह की तरफ से भेजे किसानों के सूखे के 800 करोड़ रुपए में से भी किसानों को फूटी कौढ़ी नहीं दे सके वही अब कैप्टन सरकार की तरफ से किसानों की दो -दो लाख रुपए की कजऱ् माफी को मज़ाक बताते हैं। उन्होंने कहा कि देश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी क्योंकि भाजपा तो अपनी आखिरी सांस ले रही है।
इस मौके से पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पंजाब के बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जो कहा वह करके दिखाया है और आज बिजली कार्पोरेशन की तरफ से दी जा रही यह नौकरियाँ भी इसी सोच का हिस्सा हैं। स. कांगड़ ने कहा कि पंजाब के लोगों ने जो भरोसा कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर दिखाया है, बिजली कार्पोरेशन इस भरोसे पर पूरा खरा उतरेगा। उन्होंने नये मुलाजिमों को बधाई देते हुए कहा कि बिजली कार्पोरेशन में खाली पड़े और पद भी जल्द भरे जाएंगे। स. कांगड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से किये वायदे को पूरा करते हुए किसानों को आगामी धान के सीज़न में 8 घंटे निर्विघ्न बिजली की सप्लाई मिलेगी।
इस मौके के दौरान पी.एस.पी.सी.एल. के सी.एम.डी. श्री ए.वेनूं प्रसाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और समागम में शामिल हुए सभी शख़्िसयतों, अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया और नये मुलाजिमों को बधाई दी। श्री प्रसाद ने बताया कि गुरू नानक देव थर्मल प्लांट बठिंडा के 4 यूनिट और गुरू गोबिन्द सिंह सूपर थर्मल प्लांट रोपड़ के 2 यूनिट बंद होने से बिजली की पूर्ति के लिए पी.एस.पी.सी.एल. की तरफ से वर्ष 2017 -18 के दौरान नये कम रेटों पर बिजली खरीद समझौते किये गए हैं।
बिजली कार्पोरेशन के प्रबंधकीय डायरैक्टर श्री आर.पी. पांडव ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर बिजली कार्पोरेशन के प्रबंधकों द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, श्रीमती परनीत कौर और कैबिनेट मंत्री का सम्मान किया गया। जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डा. बी.एस. घुम्मन की ओर से मुख्यमंत्री को डा. गुरबचन सिंह तालिब द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अंग्रेज़ी में किये गए अनुवाद की 4 पोथियां भेंट की गईं। जबकि कैबिनेट मंत्रीयों को भी पुस्तक ‘राग रत्न’ के सैट से सम्मानित किया गया।
समागम के दौरान विधायक राजपुरा श्री हरदयाल सिंह कम्बोज़, विधायक घनौर श्री मदन लाल जलालपुर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रवीन ठुकराल, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. स. एम.पी. सिंह और स. अमृतप्रताप सिंह हनी सेखों, स. हरिन्दर पाल सिंह हैरीमान, शहरी कांग्रेस प्रधान श्री पी.के. पुरी, पटियाला के सीनियर डिप्टी मेयर स. योगिन्दर सिंह योगी, रीतइंदर सिंह रिक्की मान, संतोख सिंह, अनिल मेहता, के.के. सहगल, दर्शन सिंह घुम्मन, सुखदेव मेहता, के.के. मल्होत्रा, जसविन्दर सिंह रंधावा, गुरशरन कौर रंधावा, कुलविन्दर सिंह लवली, बिजली कार्पोरेशन के डायरैक्टर वित्त श्री जतिन्दर गोयल, डायरैक्टर वितरण एन.के. शर्मा, डायरैक्टर वाणिज्य ओ.पी. गर्ग, टी.आर. सरंगल, मुख्य इंजीनियर एच.आर.डी. जसविन्दर पाल, मंडल कमिश्नर श्री वी.के. मीना, आई.जी. पटियाला रेंज स. ए.एस. राय, डिप्टी कमिशनर श्री कुमार अमित, एस.एस.पी. डा. एस. भूपति, एस.पी. स्थानीय श्रीमती कंवरदीप कौर, एस.डी.एम. अनमोल सिंह धालीवाल समेत पटियाला के काऊंसलर अन्य आदरणीय और बिजली कार्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारियों सहित नौकरियाँ हासिल करने वाले नौजवानों के माता पिता आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY