मुख्यमंत्री की अनूठी पहल ‘ई -लेबर पंजाब’ पोर्टल समूचे देश में सर्वोत्तम घोषित

-कई-गवर्नेंस अधीन मानक सेवाओं के लिए पोर्टल को मिला ‘स्कोच’ पुरस्कार

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किये गए विशेष प्रोग्राम ‘ई-लेबर पंजाब’ को मानक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह अवार्ड स्कोच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर द्वारा श्री संजय कुमार, प्रमुख सचिव श्रम को नई दिल्ली में हुए एक विशेष समागम के दौरान दिया गया। 

प्रवक्ता ने बताया कि यहाँ यह भी बताना ज़रूरी है कि स्कोच ग्रुप द्वारा यह राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हर साल माहिरों द्वारा पूरी तरह जाँच करके और भारत के नागरिकों द्वारा दिए गये वोटों के आधार पर दिया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि साल 2018 में पूरे देश में से 3200 से अधिक विभिन्न श्रेणियों के प्रोजैक्ट यह अवार्ड हासिल करने की होड़ में थे और इस साल पंजाब और आंधरा प्रदेश के बीच अवार्ड के लिए नज़दीकी मुकाबला था। 

जि़क्रयोग्य है कि नवंबर 2017 में कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किये ई-लेबर पंजाब के पोर्टल @https://pblabour.gov.in  को समूचे देश में से बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए सर्वोत्तम पोर्टल के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। यह पोर्टल श्रम विभाग और नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सैंटर (एन.आई.सी.) पंजाब द्वारा तैयार किया गया था जिससे सरकार, उद्योग, व्यापारिक संस्थाओं और कामगार के आपसी तालमेल को कागज़ रहित किया जा सके।

प्रोजैक्ट संबंधी और जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया कि इस पोर्टल द्वारा उपयोगकर्ताओं के लिए कई चीजों को सरल बनाकर पेश किया गया जिससे बिना किसी परेशानी से आवेदक निश्चित किए हुए नतीजे और सेवाएं हासिल कर सके। यह पोर्टल आवेदकों को सेल्फ सर्टीफिकेशन और उद्योगों को ऑनलाइन अनुपालन रिपोर्ट की सुविधा भी प्रदान करता है। इस पोर्टल द्वारा कामगार की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी की जा सकती है जिससे उनको सरकारी श्रम कल्याण स्कीमों का सीधे तौर पर फ़ायदा मिल सके।

LEAVE A REPLY