मिस्टर पंजाब एजी, न्याय अंधा होता है लेकिन पंजाब के लोग नहीं: नवजोत सिद्धू

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल पर बेअदबी और ड्रग्स के मामलों में “निष्क्रियता से न्याय को नष्ट करने” का आरोप लगाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

कैसे पहचाने कि आप मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं….

सिद्धू ने कहा कि बेअदबी के मामलों में आरोपियों की ओर से पेश हुए देओल अब सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मिस्टर पंजाब एजी, न्याय अंधा होता है, लेकिन पंजाब के लोग नहीं…राजनीति नेताओं पर छोड़ दें।”

-NAV GILL

LEAVE A REPLY