चंडीगढ़, 1 मार्चः
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राईमरी स्कूलों के विद्यार्थियों की ‘मिशन शत-प्रतिशत’ के अंतर्गत तैयारी करवाने के लिए 2 मार्च, 2021 को सभी स्कूलों में माता पिता-अध्यापक मीटिंगें करने के निर्देश दिए हैं।
यह हर्बल पैक लगाएं नाभि के इर्द-गिर्द (पेट पर) फिर देखें चमत्कारी रिजल्ट || Dr. Arun Sharma ||
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी की तरफ से इस सम्बन्ध में पत्र जारी कर दिया गया है जिसका उद्देश्य माता-पिता के साथ मीटिंग करके ‘मिशन शत-प्रतिशत’ अधीन बच्चों की अगली तैयारी को रूप देना है। मीटिंग के दौरान बच्चों के बारे उनके माता-पिता के साथ सभी तरह की जानकारी सांझी करना, उनकी सेहत संबंधी चर्चा करना, फरवरी महीने के मूल्यांकन संबंधी सूचित करना और मार्च में होने वाले सालाना परीक्षाओं की डेटशीट साझा करने के लिए अध्यापकों को कहा गया है। इसके साथ ही अगले अकादमिक सैशन की शुरुआत और शिक्षा के मानक के लिए विभाग की तरफ से उठाये गए कदमों संबंधी भी सभी को अवगत करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान अध्यापकों को कोविड-19 सम्बन्धी जारी हिदायतों की पालना करने के लिए भी कहा गया है।
-NAV GILL