मिशन वात्सल्य संबंधी लोगों और सम्बन्धित अधिकारियों को अधिक जागरूक किया जाये : डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़ : पंजाब राज्य के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि मिशन वात्सल्य के बारे सम्बन्धित अधिकारियों और लोगों को जागरूक किया जाये।
आज यहाँ सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक कारजगुज़ारी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मिशन वात्सल्य स्कीम अप्रैल 2022 से लागू हो चुकी है, इस स्कीम का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी सुरक्षा, अधिकारों और उनका सर्वपक्षीय विकास यकीनी बनाना है।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वात्सल्य स्कीम सम्बन्धी नयी गाईडलाईन के बारे राज्य के समूह डिप्टी कमिशनरज़ को मीटिंग, वीडियो कान्फ्ऱेंस और ट्रेनिंग के द्वारा जागरूक किया जाये, जिससे हर एक अधिकारी को अपनी- अपनी भूमिका का पूरा ज्ञान हो सके और मिशन वात्सल्य को कुशलता और प्रभावशाली ढंग से ज़मीनी स्तर पर लागू किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने हुक्म किये कि मिशन वात्सल्य के पदों के विरुद्ध भर्ती करते समय स्टे आफ्टर केयर होम में रहने वाले 18 साल या अधिक उम्र के बच्चे को पहल दी जाये।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अधीन पंजाब सरकार की तरफ से आने वाले समय में हर जिले में बाल घर स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिससे कोई भी बच्चा असुरक्षा न महसूस करे, इसके इलावा जिन बाल घरों में सामथ्र्य से ज़्यादा बच्चे रह रहे हैं उनको दूसरों जिलों के बाल घरों में तबदील किया जायेगा। उन्होंने जि़ला अमृतसर के सुधार घर के निर्माण सम्बन्धी कार्य में और तेज़ी लाने के हुक्म भी दिए।
मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने आंगणवाड़ी वर्करों/हैल्परों को उनके विवाह के उपरांत बदली करवाने सम्बन्धी नयी हिदायतें बनाने के कार्य में तेज़ी लाने के हुक्म दिए और साथ ही कहा कि प्रस्ताव इस तरह का बनाया जाये कि आंगणवाड़ी वर्कर की बदली को सर्कल स्तर पर किया जा सके। इसके साथ ही तरक्की के मामलों को पहल के आधार पर विचारा जाये।
मीटिंग के दौरान सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास की डायरैक्टर माधवी कटारिया ने पी. पी. टी. के द्वारा मिशन वात्सल्य की नयी हिदायतों सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY