मालवा क्षेत्र के जिलों के लिए 147 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्ज दिए: मुख्य सचिव

चंडीगढ़, 24 अप्रैल:

कोविड के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन की अपेक्षित सप्लाई यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मालवा क्षेत्र के सबसे अधिक कोविड मामलों से प्रभावित जिलों को 147 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्ज मुहैया करवाए गए हैं।

 

बिना तेल के इस तरह से की गई मालिश होती है फायदेमंद || Dr. Om Prakash Anand ||

कोविड मामलों की मौजूदा स्थिति और मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई का जायज़ा लेने संबंधी शनिवार शाम को यहाँ एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन ने यह जानकारी साझा की।

गर्मियों में शरीर को शीतल (ठंडा) रखने के लिए करें यह प्राणायाम || Rinku porwal ||

हर कोविड मरीज़ के सही इलाज और बेहतरीन देखभाल और कोविड की दूसरी लहर को सफलतापूर्वक मात देने संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य और परिवार क्ल्याण विभाग को माईक्रो-कंटेनमैंट जोनों में 100 प्रतिशत टेस्टिंग को यकीनी बनाने के निर्देश दिए क्योंकि कोविड का जल्द पता लगाकर कीमती जानें बचाई जा सकतीं हैं।

 

बड़े घरों” में पड़ी है अफीम, बेखौफ डॉक्टर ने किए हिला देने वाले खुलासे || Opium | Afeem

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत की कि राज्य में ऑक्सीजन की ज़रूरत संबंधी 104 हेल्पलाइन को 24 घंटे कार्यशील बनाया जाये।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सभी ग़ैर -ज़रूरी ऑपरेशन और ऑक्सीजन का प्रयोग करने वाली अन्य औद्योगिक गतिविधियों को तुरंत रोका जाये।

मालवा क्षेत्र के बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिऱोज़पुर, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला और संगरूर जिलों के डिप्टी कमीश्नरों, पुलिस कमीश्नरों और एस.एस.पीज़ और अलग-अलग विभागों के प्रशासकीय सचिवों के साथ कोविड की स्थिति का जायज़ा लेते हुए श्रीमती महाजन ने स्वास्थ्य सहूलतों के लिए मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई को और बेहतर बनाने के आदेश दिए। उन्होंने मैडीकल ऑक्सीजन की जमाख़ोरी और सप्लाई में कोताही बरतने के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस संबंधी किसी भी किस्म की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

श्रीमती महाजन ने प्रति दिन 50,000 से अधिक कोविड टेस्टिंग करने की रफ़्तार पर संतोष ज़ाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को कहा कि आर.टी.पी.सी.आर टेस्टिंग की गति को जारी रखा जाये और आर.ए.टी टेस्टिंग को और बढ़ाया जाये और घर में एकांतवास वाले मरीज़ों की सख़्त निगरानी की जाये।

उन्होंने और आदेश देते हुए कहा कि कोविड के मरीज़ों के लिए आरक्षित रखी सभी एंबूलैंसें ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ लैस होनीं चाहीए हैं और पैरा-मैडीकल स्टाफ को लाजि़मी तौर पर तैनात किया जाना चाहिए जिससे वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को एमरजैंसी स्पोर्ट व्हीकल के द्वारा बेहतरीन देखभाल यकीनी बनाई जा सके।

टीकाकरण मुहिम में तेज़ी लाने के लिए मोहाली और नवांशहर जिलों की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि वायरस के खि़लाफ़ लड़ाई सिर्फ़ टीका लगवाकर और कोविड के खि़लाफ़ उचित व्यवहार के साथ ही जीती जा सकती है। इसलिए सभी को इन उपायों पर डटे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी को हराने के लिए दूसरे जिलों में भी टीकाकरण मुहिम में तेज़ी लानी चाहिए।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री हुस्न लाल ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्य में रैमडेसिविर और अन्य ज़रूरी दवाओं का उपयुक्त प्रबंध है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में दिन-रात मेहनत कर रहा है।

लोगों को मास्क पहनने और महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कोविड संबंधी सभी नियमों के पालन की अपील करते हुए मुख्य सचिव ने पुलिस और दूसरे विभागों को कहा कि वह विवाह, सार्वजनिक जलसों और वायरस के फैलाव की अधिक संभावनाओं वाले अन्य समागमों बारे दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन को यकीनी बनाया जाये जिससे स्थिति को और बिगडऩे से रोका जा सके।

मीटिंग में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शेखर, प्रमुख सचिव (मैडीकल शिक्षा और खोज) श्री डी.के. तिवारी, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. के.के. तलवार, बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी फॉर हैल्थ साईंसिज़ के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर और संबंधित विभागों के अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हुए।

ऑक्सीजन की सप्लाई, खऱीद संबंधी समीक्षा

मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने राज्य में मैडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई और खरीद की समीक्षा करने के लिए सरकारी अमले के साथ एक अलग एमरजैंसी मीटिंग भी की। उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारियों को हुक्म दिए कि वह उपलब्ध ऑक्सीजन भंडारों के सर्वोत्त्म और सभ्य प्रयोग को यकीनी बनाएं और पंजाब में दूसरे राज्यों से आए गंभीर स्थिति वाले मरीज़ों के बाद अचानक ऑक्सीजन की बढ़ रही माँग को पूरा करने के लिए केंद्र और अन्य राज्यों / एजेंसियों के साथ अतिरिक्त सप्लाई खरीदने के लिए अनुवर्ती कार्यवाही जारी रखें।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY