मार्च 2019 वार्षिक परीक्षाओं का शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शे़डियूल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2019 में होने वाली दसवीं व प्लस-टू की वार्षिक परीक्षाओं सहित ओपन स्कूल के लिए कंपार्टमेंट, रि-अपीयर वाले उम्मीदवारों के लिए फ़ीसों का शेडियूल को जारी कर दिया है। बोर्ड प्रवक्ता अनुसार दसवीं कक्षा रि -अपीयर के अतिरिक्त विषय के लिए 1050 रुपए और कारगुज़ारी बढ़ाने के लिए 1700 रुपए फीस निर्धारित की है। इसी तरह प्लस-टू के रि-अपीयर, कंपार्टमेंट के लिए 1350 रुपए और कारगुज़ारी बढ़ाने के लिए 2000 रुपए फीस निर्धारित की है। दोनों कक्षाओं के लिए बिना लेट फीस परीक्षा फार्म /चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 22 नवंबर और क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है। इस उपरांत 500 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म /चालान जनेरट करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख तीन दिसंबर और क्षेत्रीय दफ़्तरों में परीक्षा फर्मा जमा करवाने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर होगी। जबकि एक हजार रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म /चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर और परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम ताऱीख तीन जनवरी 2019 होगी| यह फार्म केवल मुख्य दफ़्तर में ही जमा करवाए जा सकेंगे। यदि कोई उम्मीदवार फिर भी फीस भरवाने से वंचित रह जाता है, तो वह दो हजार रुपए लेट फीस के साथ 20 दिसंबर तक परीक्षा फार्म /चालान जनरेट करके तीन जनवरी 2019 तक बैंक में फीस जमा करवाने के बाद केवल मुख्य दफ़्तर में 10 जनवरी 2019 तक अपना परीक्षा फार्म जमा करवा सकता है
वार्षिक परीक्षाओं संबंधित रोल नंबर केवल बोर्ड की वेबसाईट पर ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस बार डाक के द्वारा कोई भी रोल नंबर नहीं भेजा जाएगा। फीस पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैक आफ इंडिया में चालान के द्वारा जमा करवाई जा सकती है। बोर्ड परीक्षा फीस, अन्य जानकारी के लिए प्रोस्पेकटस और परीक्षा फार्म बोर्ड की वेबसाईट www.pseb.ac.in पर जल्द ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY