मान सरकार द्वारा पंजाब के गाँवों में साफ़ पीने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए 34.44 करोड़ रुपए जारी: जिम्पा  

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सभी निवासियों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। पंजाब के जिन गाँवों में भूजल पीने योग्य नहीं है या जहाँ पानी की क्वालिटी खराब है, उन इलाकों के निवासियों को नहरी पानी को साफ करके सप्लाई की जा रही है। ऐसी 5 डिवीजनों में नहरी साफ़ पानी की सप्लाई के लिए पंजाब सरकार ने 34 करोड़ रुपए से ज़्यादा की राशि जारी की है।

इस बाबत ज़्यादा जानकारी देते हुए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना पद संभालते ही ऐलान किया था कि पंजाब निवासियों को सभी सुविधाएं उनके घरों के द्वार पर मिलेंगी और अपने इसी वायदे को वह लगातार निभाते आ रहे हैं। पंजाब के गाँवों में रहने वालों को बुनियादी सुविधाएं ख़ास तौर पर साफ़ पीने योग्य पानी की सप्लाई के लिए मान सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि नहरी पानी की सप्लाई इन योजनाओं में से ही एक प्रमुख योजना है। इसके अंतर्गत पंजाब की 5 डिवीजनों राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, अबोहर और गुरदासपुर डिविजऩ नंबर-1 को मान सरकार ने 34.44 करोड़ रुपए जारी किये हैं, जिससे इन डिवीजनों के गाँव-वासियें को साफ़ पीने योग्य पानी की सप्लाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग लगातार उन गाँवों को साफ़ पीने योग्य पानी पहुँचा रहा है, जहाँ-जहाँ भूजल की क्वालिटी खराब या पीने योग्य नहीं है।

जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के प्रमुख सचिव डी.के. तिवाड़ी और विभाग प्रमुख मोहम्मद इशफाक ने ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा की मंडोली स्कीम को 10.01 करोड़ और पाबरा को 11.18 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब के नानोवाल गाँव की स्कीम को 2 करोड़ रुपए जबकि फाजिल्का के घाटआं वाला बोदला और सोहनगढ़ स्कीमों के लिए 3.52 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। वहीं अबोहर के गाँव पत्तरेवाला की नहरी पानी की स्कीम को 2.70 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के आर्सेनिक प्रभावित 102 गाँवों को पाइप के द्वारा पानी देने वाली गाँव कुंजर की स्कीम के लिए भी 5.02 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। विभाग के उच्च अधिकारियों ने फील्ड में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को हिदायत की है कि हरेक नागरिक तक पीने योग्य साफ़ पानी पहुँचाने के लिए पूरी शिद्दत और जि़म्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाये।

LEAVE A REPLY