मां दुर्गा नवरात्रों में अपने भक्तों को ऐसे देंगी आशीर्वाद …

धार्मिक पुराणों के अनुसार मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के इन रूपों की पूजा व उपासना के लिए नवरात्रि का पावन पर्व पूरे भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है । नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना विधि पूर्वक की जाती है। इस दौरान भक्तों द्वारा नौ दिनों तक का व्रत भी रखा जाता है। नवरात्रि  के व्रत व नौ दिनों तक मां के नौ रूपों की पूजा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है। नियमों के अनुसार कुछ ऐसे काम हैं जो पूजन व व्रत के समय नहीं करने चाहिए । मान्यता है कि यह काम करने से पूजा व व्रत का फल नहीं मिलता।

इसे भी पढ़ें…देवी दुर्गा के नौ रुप में से पहला रुप है ‘मां शैलपुत्री’

नवरात्रि के व्रत व पूजन में इन बातों का रखें ध्यान

अखंड ज्योति जलाकर अकेला न छोड़ें घर

अगर घर में अखंड ज्योति जलाई गई है और कलश की स्थापना की गई है तो अधिक समय घर पर ही रहें । अगर कहीं बाहर जाना भी पड़े तो घर का कोई एक सदस्य जरूर घर पर हो। कहने का मतलब इस दौरान घर को पूरी तरह से सूना न छोड़ें।

ज़मीन पर सोएं

माता की अखंड ज्योति जलाने के बाद नौ दिनों तक जमीन यानि फर्श पर ही बैठें और सोएं।

व्रत में करें ये भोजन

व्रत रखने पर पूरे नौ दिनों तक सात्विक भोजन ही करना चाहिए। भोजन में अनाज और नमक का प्रयोग न करें। व्रत के दौरान कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, समारी के चावल, साबूदाना, आलू , मूंगफली और फलों का सेवन किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें…भगवान शंकर ने किया भस्म, भगवान श्री कृष्ण के पुत्र रुप में जन्मे…

ऐसे भोजन का न करें सेवन

नवरात्रि के व्रत रखकर और घर में ज्योति जलाकर सात्विक भोजन ही करें। खाना बनाते समय प्याज और लहसुन का प्रयोग न करें। और नॉन वेज का सेवन तो बिल्कुल न करें।

नहीं काटने चाहिए बाल व नाखून

नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक व्रत रखने वालों बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए। खासकर पुरुषों को अपने बाल और दाढ़ी-मूंछ नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन नवरात्रों में बच्चों का मुंडन करवाना शुभ शुभ माना जाता है। इस दौरान नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है।

चमड़े की बनी वस्तुओं का न करें इस्तेमाल

व्रत के दौरान चमड़े की बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासकर चमड़े के बने जूतों , बैग व बेल्ट का प्रयोग न करें। हो सके तो स्वच्छता की दृष्टि से और मर्यादा के अनुसार नंगे पांव ही रहें। नवरात्रि के व्रत रखने वालों को काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें…धर्म की स्थापना के लिए भगवान श्री गणेश ने लिए थे आठ अवतार…

इसके अलावा विष्णु पुराण में बताया गया है कि नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए। नशीले पदार्थों के सेवन से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि उपरोक्त बातों का ध्यान न रखने पर व्रत का फल नहीं प्राप्त होता।

धर्मेंन्द्र संधू

LEAVE A REPLY