महिला सांसद का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब राफेल के दाम को लेकर पूछा था सवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा फतेहाबाद के भाजपा जिला कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया। जिला कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई।

इसे भी देखें….अब 100 साल तक होगी उम्र सुनें Dr. Brijendra Arya की कमाल की बातें

कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा में आज 6 जिलों के भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भारत में पहुंच रहे राफेल विमान के दाम पूछने के सवाल पर जवाब देते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि राफेल विमान कोई मूंगफली, रेवड़ी नहीं है जिसका एमएसपी बताना जरूरी है। सांसद दुग्गल ने कहा कि डिफेंस के मामले बेहद गोपनीय होते हैं और इस तरह सर्वजनिक तौर पर सेना के मामलों को लेकर चर्चा नहीं की जाती।

इसे भी देखें….तो यह है Business व Job में सफल होने का मूल मंत्र || P.K. Khurana ||

वहीं बड़ौदा उपचुनाव को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि पार्टी की उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं और बड़ौदा उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। हरियाणा सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए इस बार फ्री बस सेवा शुरू नहीं करने को लेकर सवाल के जवाब में महिला सांसद ने कहा कि कोरोना के दौर में आर्थिक संकट है और इस बार बहनों को हरियाणा में फ्री बस सेवा की अधिक जरूरत है, इसलिए एक महिला सांसद होने के नाते मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगी और कोशिश करूंगी रक्षाबंधन के दिन बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो।

बाईट – सुनीता दुग्गल, सांसद
फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY