महिलाओं को भिखारी और कामचोर बोलकर चन्नी ने किया उनका अपमान- केजरीवाल

केजरीवाल ने गांव सराय खास से महिलाओं को 1000 रुपए बता के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की

माताओं-बहनों को 1000 रुपए देने से वह और शक्तिशाली और मजबूत होंगी- अरविन्द केजरीवाल 

केजरीवाल ने खुद नंबर ‘911-511-5599’ पर मिस्ड कॉल करके इलाके की महिलाओं के नाम किए दर्ज 

महिलाओं ने केजरीवाल की 1000 रुपए वाली गारंटी का किया जोरदार समर्थन 

‘आप’ की सरकार बनने पर रेत की 20 हजार करोड़ की चोरी बंद कर माताओं-बहनों को देंगे हजार रुपए 

अगर औरत के बिना घर नहीं चल सकता तो राज्य और देश कैसे चल सकता? – भगवंत मान

करतारपुर:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधानसभा हलका करतारपुर (जलंधर) के गांव सराय खास से दुनिया की सबसे बड़ी ‘महिला सशक्तिकरण की मुहिम’ की शुरुआत की और पंजाब की महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति माह देने की अपनी तीसरी गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की। इस मौके केजरीवाल ने ‘आप’ द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए जारी नंबर ‘911-511-5599’ पर खुद मिस्ड कॉल करके महिलाओं को दिए अपनी तीसरी गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया, ताकि प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बनने पर महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति माह प्राप्त हो सके।

ऐसे कानून जिसे जानना सब के लिए क्यों हैं जरूरी ?

मंगलवार सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर केजरीवाल सबसे पहले पहले गांव सराय खास पहुंचे और श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका एवं पंजाब की खुशहाली और शान्ति की प्रार्थना की। ‘आप’ द्वारा गांव सराय ख़ास में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘‘पंजाब की महिलाएं बहुत मेहनती हैं। ‘आप’ की सरकार की ओर से 18 साल से अधिक उम्र की सभी माताओं-बहनों को 1000 रुपए देने से वे और शक्तिशाली और मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि जब पंजाब पर राज करने वाले नेताओं ने प्रदेश के हजारों करोड़ों रुपए हजम कर आलसी नहीं हुए, तो 1000 रुपए देने से हमारी माताएं- बहने आलसी और कामचोर हो जाएंगी?’’

अब आएगी शिक्षकों के लिए नई चुनौती, हो सकती है ऐसी परेशानियाँ ?

केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी तरफ से दी गई तीसरी गारंटी के तौर पर महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया है और गांव सराय ख़ास से 1000 रुपए के लिए रजिश्ट्रेशन मुहिम शुरू की गई है, जिसके लिए एक मोबाइल नंबर ‘911-511-5599’ जारी किया गया है।  प्रदेश की महिलाएं मोबाइल नंबर पर मिसड कॉल करके अपना नाम तीसरी गारंटी के लिए दर्ज करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के वालंटियर और नेता हर इलाके में जाएंगे और 1000 रुपए भत्ता वाली योजना के लिए लिए माताओं- बहनों को रजिस्टर्ड करेंगे।

घरेलू तरीके से करें हाथ पैरों का रूखापन दूर

उन्होंने पंजाब की महिलाओं से अपील की की इस मुहिम में वे अपना नाम जरूर दर्ज करवाएं। केजरीवाल ने खुद कई महिलाओं के नाम 1000 रुपए भत्ता वाली तीसरी गारंटी के लिए दर्ज किए।केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया था कि महिलाओं को एक हजार रुपए देने से प्रदेश की महिलाएं आलसी और कमचोर हो जाएंगी। क्या यह आरोप सही है? कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं में से एक औरत का जवाब था,‘‘एक हजार रुपए मिलने से महिलाएं कामचोर नहीं होंगी।

पिछले जन्म की अधूरी आरज़ू को बताती है लाल किताब, कुंडली जन्म तिथि की भी नहीं होती जरूरत

महिलाओं को सरकार की ओर से पैसे देना कोई मुफ़्तखोरी नहीं है।’’ वही दूसरी महिला ने कहा, ‘‘केजरीवाल की जब भी नई गारंटी आती है तो प्रदेश के नेता को कंपकपी हो जाती है। एक हजार देने से खजाना खाली नहीं होगा। जब नेता पंजाब को लूट कर आलसी नहीं हुए तो महिलाएं सरकार से पैसे लेकर आलसी नहीं होंगी। सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा की इस बार महिलाएं इन नेताओं को हटा कर ‘आप’ की सरकार बनाऐंगी।’’

वक्त कैसे बदला लेता है ?

महिलाओं को एक हजार रुपए देने का प्रबंध करने की बात करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘‘पंजाब में 20 हज़ार करोड़ की रेत चोरी हो रही है। मुख्यमंत्री चन्नी के हलके में भी रेत चोरी होता है। रेते की इस चोरी से कई बड़े नेताओं को हिस्सा मिलता है। आप की सरकार बनने पर हम रेत की 20 हजार करोड़ की चोरी बंद करेंगे और इस पैसे में से ही माताओं- बहनों को एक हजार रुपए देने का प्रबंध करेंगे।’’ केजरीवाल ने कहा कि वे जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।

भारत में इस जगह पाया जाता हैं न्युक्लियर रिएक्टर से ज्यादा रेडिएशन , जानकर हो जाएंगे हैरान

दिल्ली में स्कूल और अस्पताल अच्छे बनाऐ हैं और दिल्ली वासियों को मुफ़्त पानी देने के साथ-साथ मुफ्त बिजली 24 घंटे दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर वे दिल्ली जैसे स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाएं चाहते हैं तो एक मौका आम आदमी पार्टी को जरूर दें। पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर अच्छे स्कूलों व अस्पतालों का प्रबंध किया जायेगा और दी गई सभी गरंटियां पूरी की जाएगी और पंजाब के लोगों का भविष्य बदल जायेगा। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि अगर एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो पंजाब में लौट कर कोई अन्य पार्टी सत्ता में नहीं आऐगी।

ऐसे हो सकते हैं जल्द सफल

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘आप’ पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘‘अगर औरत के बिना घर नहीं चल सकता तो मुल्क कैसे चल सकता है? चूल्हा कैसे जलता है और महंगाई कितनी है, यह बात महिलाओं से अधिक कोई नहीं जानता। इसलिए महिलाओं की सशक्तिकरण से ही देश शक्तिशाली होगा।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में पढ़े-लिखे नौजवान को नौकरी नहीं मिलती, बल्कि पुलिस की लाठियां पड़ती हैं। दुखी होकर माता-पिता अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं आम आदमी पार्टी इस हालत को बदलेगी। इसलिए ‘आप’ को एक बार मौका दें और सरकार बनाएं।

ऐसा करेंगे तो कभी नहीं होगा घुटनों में दर्द

आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर प्रदेश की गरीबी खत्म होगी और नौजवानों को नौकरियां मिलेगी। आप की सरकार 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को ₹1000 देकर उसे सशक्त बनाएगी ताकि समाज तरक्की कर सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करेगीं और उसी पैसे से लोगों को सारी सुविधाएं प्रदान करेगी। इस मौके पर केजरीवाल के साथ पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, सह-प्रभारी राघव चड्ढा, कुंवर विजय प्रताप सिंह और बलकार सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY