मध्य प्रदेश में ननिहाल में अटकी 3 साला बच्ची और यमुनानगर में बुआ के घर रुका 14 साल का बच्चा पटियाला पहुंचा

-बच्चों के माँ बाप की तरफ से पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद
-अब तक चार बच्चे अपने माँ बाप के पास पहुँचेः कुमार अमित
पटियाला, 12 मईः
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लाॅकडाउन और पंजाब में लगाए कर्फ्यू कारण बाहर के राज्यों में फंसे पटियाला के दो बच्चे पंजाब सरकार की कोशिशों के चलते अपने माँ बाप के पास पहुँचे हैं। इन बच्चों के माँ बाप ने अपने बच्चों से मिलकर जहाँ राहत की सांस ली है, वहीं पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया है।
डिप्टी कमिश्नर सरी कुमार अमित ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपने ननिहाल घर गई राजपुरा के नीलगिर से योगेश कुमार और मीनाक्षी की 3 साला बच्ची खवायश मार्च महीने से ही अपने ननिहाल घर रहने की वजह से अपना मन नहीं लगा पा रही थी। जबकि पटियाला के त्रिपड़ी इलाके के हरप्रीत सिंह और मनप्रीत कौर का 14 साला पुत्र प्रभशरन सिंह हरियाणा के यमुनानगर अपनी बुआ के पास गया हुआ था परंतु लाॅकडाउन की वजह से वापस नहीं आ सका था।
श्री कुमार अमित ने बताया कि इन बच्चों के माता पिता अपने बच्चों की वापसी को ले कर चिंता में थे इस पर इन्होंने जिला प्रशासन के पास पहुँच की। जिसके मद्देनजर पंजाब सरकार और जिला पटियाला प्रशासन ने इन दोनों परिवारों की परेशानी का हल निकालकर दोनों बच्चों को उनके माँ बाप के पास पहुँचाने के लिए सहायक कमिश्नर (जनरल) डा. इश्मत विजय सिंह ने दोनों बच्चों के अंर्तराज्यी पास बनवाए।
इस उपरांत दोनों बच्चों के वापस आने पर जिला बाल सुरक्षा दफ्तर की डी.सी.पी.ओ रूपवंत कौर ने दोनों परिवारों को मिलकर सभी तरह के मैडीकल टैस्ट और चैकअप करवाया गया और दोनों ही बच्चे को 14 दिनों के लिए अपने घर में ही एकांतवास किया गया। इस तरह दोनों ही बच्चों के पारिवारिक सदस्यों की तरफ से पंजाब सरकार और जिला पटियाला प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लाॅकडाऊन और कर्फ्यू दौरान जिला प्रशासन ने अब तक चार बच्चों को अपने माँ बाप तक पहुँचाया किया है। सबसे पहले मयंकवीर सिंह को कठुआ पहुँचाया फिर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से बच्ची हमरीत को पटियाला पहुँचाया गया था और अब इन दोनों बच्चों की घर वापसी हुई है। इन दोनों परिवारों ने पंजाब सरकार समेत डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, ए.सी. (जनवरल) डा. ईश्मत विजय सिंह और डी.सी.पी.ओ. रूपवंत कौर का धन्यवाद किया है।
——————–

LEAVE A REPLY