मंत्री समूह द्वारा लम्पी स्किन को ‘नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’ में शामिल करवाने के लिए केंद्र से अपील

हरपाल सिंह चीमा ने लालजीत सिंह भुल्लर को केंद्रीय पशु पालन मंत्री के साथ मुलाकात करके मुद्दा उठाने के लिए कहा
मंत्री समूह द्वारा समूह धार्मिक संस्थाओं, कमर्शियल डेयरी फार्मरों और गुज्जर भाईचारे द्वारा रखी गायों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के आदेश
पठानकोट में गला-घोटू वैक्सीन के एक्सपायरी मामले में जिम्मेदार मुलाजिमों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत
 पशु मेलों और पशुओं की अंतरराज्यीय यातायात पर रोक अगले हुक्मों तक जारी रहेगी
राज्य में अब तक 9 लाख से अधिक गौवंश की वैक्सीनेशन  और 1 लाख 45 हज़ार से अधिक पशु पालकों के पशुओं का मुफ़्त ईलाज किया गया
चंडीगढ़ : लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम सम्बन्धी स्थिति पर कड़ी नजर रखने और बीमारी को कंट्रोल करने के लिए ज़रुरी कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा बनाए गए मंत्री समूह द्वारा आज यह फ़ैसला लिया गया कि इस बीमारी को ‘‘नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’’ में शामिल करवाने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार को विनती की जायेगी।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को कहा कि वह जल्द से जल्द केंद्रीय पशु पालन मंत्री श्री पुरूषोत्तम रुपाला को मिलकर इस बीमारी को ‘‘नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’’ में शामिल करवाने का मुद्दा उठाएं। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत के ज़्यादातर राज्यों में लम्पी स्किन के फैलाव और इस बीमारी के साल दर साल आने की संभावनाओं के मद्देनजऱ इस बीमारी का टीकाकरण मुँह-खुर और बरूसीलोसिस जैसी बीमारियों की तर्ज पर मुफ़्त किया जाना चाहिए।
पंजाब भवन में लम्पी स्किन की रोकथाम के राहत कार्यों की जायज़ा मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को पशु पालन विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के लिए विभाग द्वारा 1.54 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के साथ गॉट पॉक्स वैक्सीन की खरीद 10.16 लाख डोज़ में से अब तक 9.10 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और विभाग के पास 1.10 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीमारी की रोकथाम के लिए अन्य दवाएँ और साजो-सामान खरीदने के लिए 1.32 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 1.45 लाख से अधिक पशु पालकों के पशुओं का मुफ़्त ईलाज किया गया है। इसके अलावा राज्य की सभी गौशालाओं में पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान वित्त मंत्री के नेतृत्व वाले मंत्री समूह ने आदेश दिए कि दूसरे दौर के दौरान राज्य की सभी धार्मिक संस्थाओं, कमर्शियल डेयरी फार्मरों, गुज्जर भाईचारे और अन्य लोगों द्वारा बड़ी तादाद में रखी गायों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाये। मंत्री समूह ने प्रमुख सचिव पशु पालन को भी हिदायत की कि वह मिल्कफैड के एम.डी. के साथ मीटिंग करके संस्थान के अधीन रजिस्टर्ड डेयरी फार्मरों के पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित बनाएं।
इसी दौरान गुरू अंगद देव वैटरनरी एंड एनिमल साइंसिज़ यूनिवर्सिटी लुधियाना के पशु माहिरों ने बताया कि गॉट पॉक्स टीके का प्रभाव करीब एक साल रहता है। इस पर मंत्री समूह ने आदेश दिए कि बीमारी की रोकथाम के लिए अगले साल फरवरी महीने के दौरान टीकाकरण और बूस्टर डोज़ मुहिम चलाई जाये।
ज़िला पठानकोट में ना-इस्तेमाल की जाने के कारण समय-सीमा खत्म होने वाली गल-घोटू वैक्सीन की 19,150 डोज का गंभीर नोटिस लेते हुए मंत्री समूह ने जिम्मेदार मुलाजिमों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब लम्पी स्किन जैसी भयानक बीमारी के कारण बेजुबान पशुओं की ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत थी, तब मुलाजिमों द्वारा बरती गई लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कैबिनेट मंत्रियों ने प्रमुख सचिव को कहा कि ऐसे मामलों में लाजि़मी तौर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।
इसी दौरान मंत्रियों ने गला-घोटू बीमारी और मुँह-खुर की बीमारी के टीकाकरण का लक्ष्य क्रमवार 30 सितम्बर और 15 अक्तूबर तक मुकम्मल करने की हिदायत की। मीटिंग के दौरान पशु मेलों और पशुओं की अंतरराज्यीय यातायात पर रोक अगले हुक्मों तक बरकरार रखने के लिए भी कहा गया। पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप ने बताया कि राज्य में लम्पी स्किन से प्रभावित पशुओं में से 1,08,605 पशु ठीक हो चुके हैं।
इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के वित्त कमिश्नर के. सिवा प्रसाद, डायरैक्टर पशु पालन डॉ. सुभाष चंद्र संजीव गोयल, गुरू अंगद देव वैटरनरी एंड एनिमल साइंसिज़ यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. इन्दरजीत सिंह और वैटरनरी साइंस कॉलेज के डीन डॉ. एस.पी.एस. घुंमण भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY