चंडीगढ़, 24 फरवरी:
पंजाब मंत्रीमंडल ने आज प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक सरदूल सिकंदर की असामयिक मौत पर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐलान किया कि सरदूल सिकंदर के अस्पताल के बनते 10 लाख रुपए के बकाए की अदायगी उनकी सरकार द्वारा की जायेगी।
कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया कि मरहूम गायक के परिवार के पास अस्पताल का बकाया देने के लिए कोई पैसा नहीं जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसका भुगतान करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को भी यह यकीनी बनाने के हुक्म दिए कि बकाया अदा न करने की सूरत में सरदूल सिकंदर का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपे जाने में प्राईवेट अस्पताल की तरफ से किसी तरह से परेशान न किया जाये।
एक शोक संदेश में मंत्रीमंडल ने इस पक्ष को अंकित किया कि सरदूल सिंकदर के देहांत से मुल्क ने नामवर पंजाबी गायकों में से एक अनमोल हीरा गवा दिया है। उनके चल जाने से पैदा हुए सूनेपन को दूर करना असंभव है।
-NAV GILL