चंडीगढ़, 1 मार्च
राज्य में बुनियादी ढांचा फीस की वसूली के द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास की गति को और बढ़ावा देने के लिए पंजाब मंत्रीमंडल ने पंजाब बुनियादी ढांचा (विकास एवं विनियमन) संशोधन बिल -2021 को विधानसभा के चालू बजट सत्र में लाने की मंजूरी दे दी है।
विशेष बुनियादी ढांचा फीस लागू करने के लिए मौजूदा प्रावधान में संशोधन करते हुए एक नयी धारा 25-ए विशेष फीस की वसूली सम्बन्धी जोड़ी जायेगी, जोकि यह दिखाएगी कि ‘‘इस एक्ट में शामिल किसी भी मद के बावजूद, राज्य सरकार की तरफ से विशेष आई.डी. फीस लागू की जा सकती है जिसके लिए एक विशेष हैड का सृजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत यह विशेष आई.डी. फीस एकत्रित की जायेगी और धारा 27 (1) के प्रावधानों के अंतर्गत गठित विकास फंड में जमा करवाई जायेगी।’’
रूपनगर में नये बस स्टैंड के निर्माण के लिए रास्ता साफ
आम लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने और शहर की ट्रैफिक़ व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए मंत्रीमंडल ने नये बस स्टैंड सहित प्रशासनिक ब्लॉक /वर्कशॉप बनाने की मंजूरी दे दी है। इस सम्बन्धी नगर सुधार ट्रस्ट, रूपनगर से प्राप्त 1.16 एकड़ ज़मीन के बदले सभी कजऱ्े ख़त्म होने के उपरांत बस स्टैंड की आय में से होने वाले मुना$फे (सभी खर्च निकालने के उपरांत) में से ज़मीन की प्रतिशतता के अनुसार बनते राजस्व का 15.06 प्रतिशत हिस्सा नगर सुधार ट्रस्ट रूपनगर के लिए आरक्षित रख लिया जायेगा।
-NAV GILL