चंडीगढ़: आगामी दिनों के दौरान पंजाब राज्य के अलग अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के चण्डीगढ़ स्थित केंद्र द्वारा राज्य सरकार को सूचना भेजी गई है कि 22 सितम्बर 2018 से 24 सितम्बर 2018 तक राज्य के माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्र में पड़ते बहुत से जिलों में भारी (7-12 सैंटीमीटर) से बहुत भारी बारिश (12 सैंटीमीटर से ज़्यादा) होने की संभावना है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस समय के दौरान पंजाब राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ लगते पंजाब के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश पडऩे की संभावना है जिस कारण कुछ क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है उनमें गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, एस.बी.एस.नगर, लुधियाना, मोहाली और रूपनगर शामिल हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि जि़ला प्रशासन को ज़रूरत अनुसार उचित प्रबंध करने के लिए कहा गया है।