-बिना वीजा दोनों देशों के नागरिक कर सकेंगे भ्रमण
भारत और नेपाल के मध्य स्थापित दोस्ताना सबंधों में अब नई इबारत लिखी जाएगी। अगले माह दिसंबर से भारत से नेपाल तक एक पैंसेंजर ट्रेन पटड़ी पर दौड़ना शुरु हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन में भारत औऱ नेपाल जाने वाले दोनों देशों को नागरिकों को वीजा की जरुरत नहीं होगी। यह ट्रेन बिहार के जयनगर से शुरु होकर दक्षिण-पूर्व नेपाल के धनुषा ज़िले के कुर्था तक चलाई जाएगी। जयनगर स्टेशन पर एक इमीग्रेशन चेक पोस्ट बनाया जा रहा है। यहां पर इमीग्रेशन विभाग के मुलाजिम या बिहार सरकार के मुलाजिम तैनात किए जाएंगे।
जबसे चीन ने काठमांडू तक रेल नेटवर्क को स्थापित करने की इच्छा जताई थी। उसी समय भारत ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से नेपाल तक भारतीय रेल नेटवर्क को बिछाने का प्रस्ताव दिया। जिसे नेपाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जानकारी मुताबिक भारत और नेपाल के मध्य कुल चार रेल लाइनें बिछाने की योजना बनाई गई है। सबसे खास बात यह है कि जयनगर से कुर्था तक रेल लाइन अंग्रेजों के शासनकाल में बिछाई गई है।