चंडीगढ़, 4 जुलाई : पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती रजिन्दर कौर भट्ठल को पंजाब राज्य योजना बोर्ड की उप-चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है और उनको कैबिनेट मंत्री का रैंक और रुतबा प्रदान किया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर वित्त विभाग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन सारी प्रक्रिया अपनाने और इस पद के लिए उनकी योग्यता पर विचार करने के बाद जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार उनकी नियुक्ति उनके द्वारा पद का प्रभार संभालने की तिथि से मानी जायेगी। उनकी नियुक्ति संबंधी विस्तृत शर्तें बाद में निर्धारित की जाएंगी।
पिछली शिरोमणी अकाली दल -भाजपा सरकार में पंजाब राज्य योजना बोर्ड के उप-चेयरमैन के दो पद थे जिनमें से एक पर प्रसिद्ध उद्योगपति रजिन्दर गुप्ता नियुक्त थे और दूसरे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रमुख प्रोफ़ैसर रजिन्दर भंडारी थे। भंडारी के इस्तीफे के बाद पंजाब राज्य योजना बोर्ड में दो पदों में से एक पद खाली हो गया था जिसको अब श्रीमती भट्ठल की नियुक्ति से भरा गया है।