ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा होशियारपुर को पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति के लिए एक महीने के अंदर-अंदर योजना बनाने के निर्देश

प्रस्तावित प्रोजैक्ट लगभग 350 गाँवों को भी पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएगा

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के राज्य के हर घर को टोंटी वाला पीने योग्य पानी मुहैया करवाने के सपने को साकार करने की ओर कदम बढ़ाते हुए पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री श्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज होशियारपुर शहर और इसके जिले के गाँवों के निवासियों को पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को एक महीने के अंदर-अंदर योजना का मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए।

Sidhumoose Wala के पिता का सरकार पर Action

वह यहाँ अपने कार्यालय में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, जल संसाधन और स्थानीय सरकार संबंधी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इन विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए तालमेल के साथ काम करने के लिए कहते हुए श्री जिम्पा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नूरपुर बेदी के नज़दीक सतलुज नदी से टेपिंग प्वाइंट को अंतिम रूप देने की हिदायत की। यह प्रस्तावित प्रोजैक्ट होशियारपुर शहर और गढ़शंकर और माहिलपुर ब्लॉकों के अलावा कंडी/बीत क्षेत्र के 350 गाँवों को पीने योग्य सतही पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएगा।

सिद्धू मूसेवाला के पिता की एक आवाज़ पर पहुंचे Fans सड़कें जाम, सरकार हैरान !

कैबिनेट मंत्री ने राज्य में चल रहे 15 पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति सम्बन्धी प्रोजैक्टों के इनटेक ढांचे को तुरंत मुकम्मल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगे बताया कि यह 15 प्रोजैक्ट अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर, पटियाला, फ़तेहगढ़ साहिब, तलवाड़ा, फाजिल्का और फिऱोज़पुर के लगभग 1700 गाँवों को कवर करेंगे।

सिर दर्द , Tension होगी जल्द ठीक Dr Biswaroop Roy Chowdhury का घरेलू इलाज

श्री जिम्पा ने स्थानीय सरकार विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में बनाए जा रहे 59 एस.टी.पीज. में पास के गाँवों के गंदे पानी को साफ करने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ठोस और तरल अवशेष के प्रबंधन सम्बन्धी ज़रूरतों संबंधी प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

सपनो के आने का सच, हो सकती हैं मौत !

बैठक में प्रमुख सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता श्री डी.के. तिवाड़ी और विभाग प्रमुख श्री विपुल उज्जवल, डायरैक्टर स्थानीय सरकार श्री पुनीत गोयल, पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के सी.ई.ओ श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, चीफ़ इंजीनियर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता श्री कुलदीप सिंह सैनी और मुख्य इंजीनियर (हैडक्वाटर) जल संसाधन श्री ईश्वर दास गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY