पंजाब सरकार द्वारा भाषा विभाग के नये सलाहकार बोर्ड का गठन
चंडीगढ़, 03 जून: पंजाब सरकार ने आज पंजाब के पंजाबी साहित्य रत्न और शिरोमणि पुरुस्कारों के चयन और विभागीय विकास स्कीमों के लिए राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन कर दिया हैै। इस सम्बन्धित उच्च शिक्षा और भाषाओं विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने कल मंजूरी दे दी थी।
video: नहीं खानी पड़ेगी शूगर की दवा बस जान लें…क्या, कब, और कितना खाएं ?
राज्य के उच्च शिक्षा और भाषाएं मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने नये सलाहकार बोर्ड के गठन को विभाग के लिए शुभ शगुन दर्शाते हुये कहा है कि इस फ़ैसले से भाषा विभाग का काम और चुस्त -दुरुस्त होगा। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड में पंजाबी, हिंदी और संस्कृत भाषाओं के माहिरों के साथ साथ साहित्य और विभिन्न कलाओं के नामवर व्यक्ति शामल किये गए हैं। मंत्री ने कहा है कि इन माहिर व्यक्तियों की सलाह अनुसार भाषा विभाग पंजाबी भाषा, साहित्य और कलाओं के विकास के लिए नयी योजनाएँ और प्रोग्राम बनायेगा।
उच्च शिक्षा और भाषाएं विभाग के सचिव राहुल भंडारी द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री, पंजाब -चेयरपर्सन, प्रशासनिक सचिव, पंजाब सरकार, उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री, पंजाब – वाइस चेयरपरसन, प्रशासनिक सचिव, पंजाब सरकार, सांस्कृतिक मामले विभाग, चंडीगढ़ – मैंबर, प्रशासनिक सचिव, पंजाब सरकार, वित्त विभाग या उनका प्रतिनिधि -मैंबर, वाइस चांसलर, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला -मैंबर, वाइस चांसलर, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर -मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, पंजाब कला परिषद, सैक्टर -16 बी,चण्डीगढ़ -मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, पंजाबी साहित्य अकादमी, लुधियाना -मैंबर, डायरैक्टर, पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा, पंचकुला – मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, पंजाबी अकादमी, नयी दिल्ली -मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, पंजाबी साहित्य सभा, दिल्ली – मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा (रकिा) – मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा (सेखों)-मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, केंद्रीय साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली -मैंबर, प्रधान /जनरल सचिव, संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ली – मैंबर और डायरैक्टर, भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला -मैंबर /कनीवर होंगे।
सलाहकार बोर्ड में पंजाबी साहित्य से सम्बन्धित नियुक्त किये गए ग़ैर सरकारी सदस्यों में डा. सुरजीत पातर, नाटककार डा. आतमजीत, स. वरियाम संधू, कहानीकार, डा. जोगा सिंह, भाषा विज्ञानी, डा. नाहर सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़, डा. जसविन्दर सिंह, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, स. मनमोहन बावा उपन्यासकार और डा. जसबीर सिंह साबर, अमृतसर शामिल हैं।
इनके अलावा प्रसिद्ध गायक श्री परमजीत सिंह (पम्मी बाई), श्री बलकार सिद्धू, और श्री हरदीप सिंह पटियाला को लोक गायक श्रेणी में मैंबर नामज़द किया गया है। हिंदी भाषा से सम्बन्धित साहित्यकारों में से श्री अनिल धीमान, आर.एस.डी. कॉलेज, फिऱोज़पुर, डा. चमन लाल पटियाला और डा. मेवा सिंह, प्रोफ़ैसर (रिटा.) गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को मैंबर बनाया गया है। उर्दू भाषा से सम्बन्धित साहित्यकारों में से डा. मुहम्मद जमील, प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज, अमरगढ़, सरदार पंछी और अज़ीज़ परिहार को मैंबर बनाया गया है। संस्कृत भाषा ये सम्बन्धित साहित्यकारों में से डा. वरिन्दर कुमार, संस्कृत विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, मैडम कमलदीप कौर, सेवा मुक्त प्रोफ़ैसर, महिंद्रा कॉलेज, पटियाला, डा. पुष्पिन्दर जोशी, पटियाला को मैंबर नामज़द किया गया है।
इस बोर्ड में अखबारों /टैलिविजऩ और मीडिया से सम्बन्धित हस्तियों को भी शामिल किया गया है जिनमें डा. स्वराजबीर सिंह, संपादक, पंजाबी ट्रिब्यून, स. हरकंवलजीत सिंह, सीनियर पत्रकार, अजीत, चण्डीगढ़ और श्रीमती निमरत कौर, मैनेजिंग एडीटर, रोज़ाना स्पोकसमैन, चण्डीगढ़ शामिल हैं। इसी तरह कला, विज्ञान, समाज सेवा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वाताावरण आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित व्यक्तियों में से स. भुपिन्दर सिंह विर्क, प्रोफ़ैसर, कानून विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, स. उजागर सिंह, डी.पी.आर.ओ. (रिटा.) पटियाला, स. कर्नल जसमेर सिंह बाला, मोहाली, डा. मेघा सिंह, मोहाली, डा. सुरजीत ली, भाषा विज्ञानी, पटियाला और डा. दीपक मनमोहन, चण्डीगढ़ को बतौर मैंबर शामिल किया गया है।