बैंस द्वारा पंजाब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की चारदीवारी दुरुसत करने के हुक्म

सरकारी स्कूलों की चारदीवारी को दुरुसत करने के लिए 423 करोड़ रुपए का बजट अलॉट
चंडीगढ़: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी स्कूलों की चारदीवारी को दुरुसत करने के हुक्म दिए हैं।
फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, यूपी से शिमला तक हंगामाकैदी के साथ जेल में हुआ गलत काम !
आज यहां प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती जसप्रीत तलवार, डी. जी. एस. ई. प्रदीप अग्रवाल डीपीआइ कुलजीत सिंह माही के साथ मीटिंग के दौरान स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र के तौर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में पंजाब के सरकारी स्कूलों की चारदीवारी को दुरुसत करने के लिए 423 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया गया है।
बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||
पंजाब राज्य में बनाऐ जाने वाले स्कूल ऑफ एमिनेंस की प्रगति का जायज़ा लेते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि इस सम्बन्धी कार्रवाही में तेज़ी लाई जाये जिससे इन स्कूलों की शुरुआत जल्द से जल्द की जा सके।

LEAVE A REPLY